TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Bholaa Motion Poster: अजय देवगन ने जारी किया ‘भोला’ का मोशन पोस्टर… भस्म, त्रिशूल ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान

Bholaa Motion Poster: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘दृश्यम 2’  (Drishyam-2) सिनेमाघरों में धुंआधार कमाई कर रही हैं और इस बीच एक्टर की आने वाली फिल्म ‘भोला’ (Bholla) का मोशन पोस्टर आउट (Bholaa Motion Poster) हो गया है। इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर […]

Bholaa Motion Poster: अजय देवगन ने जारी किया 'भोला' का मोशन पोस्टर , भस्म, त्रिशूल ने सोशल मीडिया का बढ़ाया तापमान
Bholaa Motion Poster: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'दृश्यम 2'  (Drishyam-2) सिनेमाघरों में धुंआधार कमाई कर रही हैं और इस बीच एक्टर की आने वाली फिल्म 'भोला' (Bholla) का मोशन पोस्टर आउट (Bholaa Motion Poster) हो गया है। इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मोशन पोस्टर ने सोशल मीडिया पर आते ही छा गया है। आप भी देखिए फिल्म 'भोला' का पोस्टर। और पढ़िएAlia Bhatt Look: बेबी होने के बाद सिंपल लुक में दिखीं आलिया भट्ट, सादगी देख फैंस ने लुटाया प्यार

Bholaa: सोशल मीडिया पर छाया मोशन पोस्टर

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'भोला' (Bholla) के मोशन पोस्टर को एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं कि मोशन पोस्टर की शुरुआत में लिखा है 'कौन है वो'? इसके बाद माथे पर भस्म और फिर फिल्म का नाम लिखा हुआ नजर आता है। इसके बाद पोस्टर में त्रिशूल नजर आ रहा है। इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और अजय देवगन के लुक को देखने का इंतजार कर रहे हैं। मोशन पोस्टर देखने के बाद लग रहा है कि फिल्म में एक्टर का किरदार हमेशा की तरह की धांसू होने वाला है।

Bholaa: कब आएगा टीजर?

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फिल्म 'भोला' (Bholla) के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा। एक्टर ने लिखा कि, 'कौन है वो। ये रुकने वाला नहीं हैं।' इसी के साथ आगे लिखा कि, 'भोला' का टीजर कल आएगा। वहीं मोशन पोस्टर ने आते ही सोशल मीडिया का बज हाई कर दिया है, जिससे उम्मीद है कि फिल्म का टीजर भी धांसू होगा जिसमें अजय देवगन का शानदार लुक देखने को मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने तबु (Tabu) को भी टैग किया है। और पढ़िएFilmfare Middle East Achievers Night: ‘सुपरस्टार ऑफ द डेकेड’ का अवॉर्ड पाकर भावुक हुए रणवीर सिंह, पिता को याद कर कही ये बात

Bholaa: तब्बू-अजय की केमिस्ट्री

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फिल्म 'भोला' (Bholla) में दमदार एक्ट्रेस तब्बू(Tabu) भी नजर आने वाली हैं। आपको बता दें, एक्टर की फिल्म 'भोला' फिलहाल 30 मार्च 2023 तक की रिलीज के लिए शेड्यूल है। वहीं अब देखना है कि कल टीजर में फिल्म की कौन सी रिलीज डेट का ऐलान होता है। चाहें कुछ भी हो, अजय देवगन जब भी कोई फिल्म पर्दे पर लेकर आते हैं, तहलका मचा देते हैं। यहाँ पढ़िए - बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.