Aishwarya Rai Doppelganger Kanwal Cheema: सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी फिल्मी सितारे का हमशक्ल देखने को मिल जाता है। चंद ही मिनटों में बॉलीवुड सेलेब्स ये हमशक्ल इंटरनेट वर्ल्ड में काफी वायरल भी हो जाते हैं और लोग उनकी तस्वीरें और वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करने लगते हैं। इन दिनों बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल चर्चा में बनी हुई है, जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से हैं।
यह भी पढ़ें: Jawan एक्ट्रेस ने सुनाया Amitabh Bachchan के बड़प्पन का दिलचस्प किस्सा, कहा, लड़कियों को नहीं करने देते ये काम
ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल (Aishwarya Rai Doppelganger)
पाकिस्तान की एंटरप्रेन्योर कंवल चीमा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिय पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो हुबहू अदाकारा ऐश्वर्या राय लग रही हैं। उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड हसीना ऐश्वर्या से अपनी तुलना होने पर भड़कती दिख रही हैं। वो रिपोर्ट्स के सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं कि मुझे कहा जाता है कि मैं उनकी तरह दिखती हूं लेकिन मुझे पंसद नहीं है।
कंवल चीमा हुई ट्रोल(Aishwarya Rai Doppelganger Kanwal Cheema)
पाकिस्तान की इस मोहतरमा का ये बयान सुनकर बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस काफी नाराज हो गए थे। अदाकारा के फैंस ने कंवल चीमा को उनके एटीट्यूड के लिए बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जाने के बाद कंवल ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिय है और अपने बयान पर सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
कंवल का बयान से यू-टर्न (Aishwarya Rai Doppelganger Kanwal Cheema)
माई इम्पैक्ट मीटर की फाउंडर और सीईओ कंवल चीमा ने अपनी बात पर सफाई देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे ऐश्वर्या पसंद नहीं है, असल में, मैं एक प्रशंसक हूं! मैंने सिर्फ इतना कहा कि मुझे उनसे तुलना पसंद नहीं है। वो एक बेहद निपुण महिला हैं और उनकी तुलना किसी से करना भी उनके लिए ठीक नहीं है। मैं किसी और की नकल बनने के बजाय खुद का बेस्ट वर्जन बनना पसंद करूंगा।’