Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

Aisha Sharma Pole Dance: आयशा शर्मा का बोल्ड ‘पोल डांस’, फैंस दीवाने

Aisha Sharma Pole Dance: नेहा शर्मा की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा शर्मा (Aisha Sharma) भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों और सिजलिंग वीडियो से इंटरनेट जगत का तापमान बढ़ाती नजर आती हैं। वहीं अब आयशा ने पोल डांस […]

Aisha Sharma Pole Dance: आयशा शर्मा का बोल्ड 'पोल डांस', फैंस दीवाने
Aisha Sharma Pole Dance: आयशा शर्मा का बोल्ड 'पोल डांस', फैंस दीवाने

Aisha Sharma Pole Dance: नेहा शर्मा की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा शर्मा (Aisha Sharma) भले ही इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों और सिजलिंग वीडियो से इंटरनेट जगत का तापमान बढ़ाती नजर आती हैं। वहीं अब आयशा ने पोल डांस कर फैंस के दिलों पर कहर ढा दिया है। नेहा के मूव्स देख फैंस झूम उठे हैं।

Aisha Sharma Pole Dance

आयशा शर्मा के पोल डांस (Aisha Sharma Pole Dance) वीडियो को bollytellybuzz नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। इस क्लिप में आयशा रेड कलर की ब्रालेट और ब्लैक शॉर्ट्स में पोल पर स्मूद मूव्स करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ है। साथ ही नो मेकअप लुक में एक्ट्रेस का चेहरा काफी ग्लो कर रहा है।

ये भी पढ़ें:Janhvi Shikhar Video: जान्हवी कपूर-शिखर पहाड़िया फिर आए साथ, एक्ट्रेस ने जमकर किया ब्लश

Aisha Sharma के मूव्स ने मचाया तहलका

आयशा शर्मा का पोल डांस वीडियो (Aisha Sharma Pole Dance Video) सामने आते ही इंस्टाग्राम वर्ल्ड में छा गया है। इस तरह एक्ट्रेस अपने फैंस को मंडे मोटिवेशन देती नजर आई हैं।

ये भी पढ़ें:Pathaan Box Office: ‘पठान’ का दुनियाभर में जादू बरकरार, 6वें दिन बना डाला ये रिकॉर्ड

Aisha Sharma का वर्कफ्रंट

बताते चलें कि नेहा की ही तरह आयशा शर्मा भी फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती हैं। आयशा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। हालांकि, नेहा पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। लेकिन उनकी सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी काफी बेहतर है। आयशा को फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। आयशा को अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है। एक्ट्रेस का हर अंदाज और अवतार फैंस को काफी पसंद आता है।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Jan 30, 2023 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.