Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

Adnan Sami: अदनान सामी के ‘अलविदा’ कहने का राज आया सामने, सिंगर ने किया बड़ा खुलासा

Adnan Sami: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) बीते दिनों सुर्खियों में थे जिसका कारण था की उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसपर लिखा था- अलविदा (ALVIDA)। इस पोस्ट के बाद फैंस समझ नहीं पा रहे थे कि सोशल मीडिया पर […]

Adnan Sami: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) बीते दिनों सुर्खियों में थे जिसका कारण था की उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसपर लिखा था- अलविदा (ALVIDA)। इस पोस्ट के बाद फैंस समझ नहीं पा रहे थे कि सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले अदनान सामी ने अचानक से सारे पोस्ट डिलीट क्यों कर दिए। वीडियो में अलविदा लिखा देख उनके फैंस को सिंगर की चिंता होने लगी थी। वहीं अब सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर कर इसका खुलासा कर दिया है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया था, जिसके बाद फैंस ने राहत की सांस ली है।

अदनान सामी (Adnan Sami) ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। ये उनके नए गाने ‘अलविदा’ का टीजर है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे कहने का तरीका A…L…V…I…D…A !!’अदनान ने भी अपने नए गाने ‘अलविदा’ को प्रमोट करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सारे पोस्ट डिलीट किए थे। अदनान सामी के पोस्ट पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘सर आप भी डरा देते हैं। मुझे लगा क्या हो गया। आप जाना मत हमें छोड़कर। लव यू।’ एक और फैन ने कॉमेंट किया, ‘बहुत बहुत बढ़िया। थैंक्यू सो मच सर।’

और पढ़िए – ‘मैरी क्रिसमस‘ से सामने आईं कटरीना कैफ की तस्वीरें, विजय सेतुपति भी आए नजर

बता दें बीते दिनों अदनान सामी अपनी एक फोटो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया था। सिंगर ब्लैक कलर की टीशर्ट पहने चेहरे पर काला चश्मा लगाए सेल्फी लेते हुए नजर आए थे। अदनाम सामी (Adnan Sami Massive Transformation) को देख फैंस हैरान रह गए थे। वो एकदम अलग नजर आ रहे थे। उनके पोस्ट पर फैंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘उनकी उम्र वापस लौट रही है।’

और पढ़िए –राखी सावंत ने खुल्लम खुल्ला दिखाया लव बाइट, आदिल को लेकर कही ये बात

50 की उम्र में 25 साल के दिख रहे हैं। अपको बता दें अदनान पिछले कई सालों से अपना वजन को कम कर रहे हैं। उनका वेट 230 किलो पहुंच गया था। अब अदनान 230 किलो से 70 किलो के हो चुके हैं। साल 2006 में अदनान का वजन 230 किलो था। जिसकी वजह से डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें चेतावनी दे दी थी कि अगर ऐसा ही 6 महीने और चला तो वह अपनी जान से हाथ गवां बैठेंगे। उन्‍होंने कड़ी डाइट और वर्कआउट से कुल 160 किलो वजन घटाए। अब अदनान सामी फैट से फिट हो गए हैं। काफी समय से अदनाम किसी प्रोजेक्ट पर नजर नहीं आए। वह अपने परिवार को पूरा समय दे रहे हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि वह कोई नई शुरुआत करने जा रहे हैं।

 

यहाँ पढ़िए बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

 

First published on: Jul 26, 2022 10:48 AM