Aditya Dhar Record: फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले डायरेक्टर आदित्य धर ने इतिहास रच दिया है. उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इस तरह तहलका मचाया है कि कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला है. हालांकि इस फिल्म के जबरदस्त कलेक्शन के साथ ही डायरेक्टर आदित्य धर को बड़ी सफलता मिली है. महज दो फिल्मों से ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है कि अब बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के लिए इसे तोड़ना मुश्किल हो गया है. आइए जानते हैं किस मामले में निर्देशक आदित्य ने रच दिया है इतिहास…
‘उरी’ का शानदार सफर
आदित्य धर ने साल 2019 में फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से अपने निर्देशन की शुरुआत की थी. जहां विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने हर भारतीय में देशभक्ति का जुनून भर दिया था. ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी. इस फिल्म ने भारत में करीब 244.06 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कल्केशन किया था. इस फिल्म का ऑडियंस के बीच काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिला था.
‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका
‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ के साथ वापसी की. बड़े पर्दे पर करीब 6 साल बाद उनकी ये दूसरी फिल्म आई. 5 दिसंबर 2025 को ‘धुरंधर’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां इस फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दे दी है. मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक इस फिल्म ने 35 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 840.45 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की एक्टिंग काफी जबरदस्त है.
आदित्य धर ने रचा इतिहास
डायरेक्टर आदित्य धर ने अपनी दोनों फिल्मों के दम पर इतिहास रच दिया है. ‘उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘धुरंधर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को अगर जोड़ दिया जाए तो यह करीब 1084.51 करोड़ रुपये हो गया है. यानी आदित्य धर ने अपनी पहली दो फिल्मों से ही 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह वह पहले भारतीय डायरेक्टर बन गए हैं, जिन्होंने पहली दो फिल्मों से ही 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है.