Rakhi Adil Dispute: राखी सावंत का अपने पति आदिल खान से झगड़ा अब सार्वजनिक हो गया है। राखी ने मीडिया के सामने खुलकर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी को लेकर आदिल खान दुर्रानी जेल में हैं। हालांकि अबतक लोगों को दहेज और आदिल के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की ही जानकारी है। लेकिन आइए विस्तार से जान लेते हैं कि राखी ने अपने पति पर कौन-कौन से आरोप लगाए हैं, और इसके तहत आदिल को कितनी सजा हो सकती है।
आदिल खान पर लगी धारा 498 (a) और 377 (Rakhi Adil Dispute)
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आदिल खान पर दहेज और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के साथ उनका न्यूड वीडियो बनाकर बेचने का आरोप लगाया है। राखी की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने खुलासा किया है कि आदिल पर IPC की धारा 498 (a) और 377 के तहत मामला (Rakhi Adil Dispute) दर्ज हुआ है। गौरतलब हो कि इंडियन पीनल कोड की धारा 498a के तहत पति के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्यवाही होती है। इतना ही नहीं दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट करने, कीमती चीजों की मांग करने पर IPC की धारा 498a के तहत सजा होती है। इसमें 3 साल की सजा का प्रावधान है।
धारा 377 में हो सकती है बड़ी सजा
धारा 377 की बात करें तो, इंडियन पीनल कोड में इसका मतलब अननैचुरल ऑफेंस रखा गया है। कोई भी शख्स अगर किसी पुरुष, महिला या जानवर के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है तो उसपर धारा 377 लगाई जाती है। यह एक संगीन आरोप है। अननैचुरल ऑफेंस करने वाले शख्स को जुर्माने के साथ 10 साल की सजा हो सकती है।
ये भी पढ़ें:Sid-Kiara Wedding Reception: मुंबई में हुआ सिड-कियारा का ग्रैंड रिसेप्शन, इन सितारों ने की पार्टी में शिरकत
Rakhi Adil के वकील का बयान
वहीं पैसों की हेराफेरी के आरोप पर राखी के वकील का कहना है कि वो अपने रिश्ते को बचाना चाहती थीं लेकिन जब घरेलू हिंसा ज्यादा बढ़ गई तो उन्होंने शिकायत करने का फैसला किया। इन आरोपों पर आदिल के वकील का कहना है कि दोनों का जॉइंट अकाउंट है। पैसे निकालने के लिए तीन डिजिट की जरूरत होती है, ऐसे में पैसों की हेराफेरी करने का सवाल ही नहीं उठता है।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें