-विज्ञापन-

Madhuri Dixit Husband Birthday: पति श्रीराम नेने के बर्थडे पर माधुरी दीक्षित ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो, यहां देखें

Madhuri Dixit Husband Shriram Nene Birthnday: माधुरी दीक्षित ने अपने डॉक्टर-पति श्रीराम नेने को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी है...

Madhuri Dixit Husband Shriram Nene Birthnday: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने डॉक्टर-पति श्रीराम नेने को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। माधुरी ने उन्हें ‘सोलमेट’ और ‘बेस्ट फ्रेंड’ कहते हुए जन्मदिन की बधाई दी है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस से लेकर सेलेब्स तक डॉक्टर नेने को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।

माधुरी दीक्षित ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो (Madhuri Dixit Husband Shriram Nene Birthnday)

क्लिप में, माधुरी ने अपने पति श्रीराम के साथ तस्वीरों की एक सीरीज साझा की है। एक छोटे से वीडियो में, माधुरी ने अपने पति के गाल पर एक प्यारा सा किस किया। एक में माधुरी और श्रीराम ब्लैक में ट्विनिंग कर रहे थे। एक अन्य तस्वीर में, वह सोफे पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों स्विमिंग पूल के किनारे पोज दे रहे हैं। माधुरी ने अपनी छुट्टियों में उनके साथ कुछ सेल्फी पोस्ट कीं। कैमरे को पोज देते समय इस कपल ने सनग्लासेस पहना हुआ था। इस दौरान दोनों मुस्कुरा रहे हैं। उन्होंने वीडियो के बैकग्राउंड में ‘सुन माही गाना’ को ऐड किया है।

ये भी पढ़ें:Rakhi Sawant on Sidharth-Kiara: राखी सावंत को कियारा और सिद्धार्थ को देखकर आती है घिन, कह दी ये बड़ी बातें

जन्मदिन की दी बधाई

वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी ने डॉ. नेने के लिए कैप्शन में लिखा, “मेरे सोलमेट और बेस्ट फ्रेंड को जन्मदिन की बधाई। मैं आपको सभी खुशियों, प्यार की कामना करती हूं। इसी तरह उन्होंने खूब प्यार बरसाया।” वहीं, एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने कमेंट किया, “हैप्पी बर्थडे टू डॉ. @drnenofficial”, गजराज राव ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे डॉक्टर साब ”और संजय कपूर ने टिप्पणी की,“ जन्मदिन मुबारक हो @drneneofficial

ये भी पढ़ें: आदिल खान की बढ़ी मुश्किलें! राखी सावंत के बाद ईरानी छात्रा ने दर्ज कराई FIR

इसी तरह फैंस भी डॉ. नेने को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए माधुरी के एक फैन ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे सर और हैप्पी हग डे मैम।” दूसरे ने लिखा, ‘खूबसूरत और प्यारी जोड़ी।’

बता दें कि, माधुरी और श्रीराम ने 17 अक्टूबर 1999 को साउथ कैलिफोर्निया में शादी रचाई थई। इस जोड़े ने बाद में मुंबई में एक शादी का रिसेप्शन रखा, जिसमें प्रमुख राजनेताओं के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। अपनी शादी के बाद, माधुरी एक दशक से अधिक समय के लिए डेनवर, कोलोराडो में रहने लगीं। दंपति ने मार्च 2003 में बेटे, आरिन और मार्च 2005 में एक और बेटे, रयान का स्वागत किया था।

माधुरी का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित को आखिरी बार आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित ‘Maja Ma’ में देखा गया था। दर्शक इनकी नई फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Latest

Don't miss

Rakesh Roshan: करण अर्जुन में इस एक्टर की बदल सकती थी किस्मत, हाथ से निकल गई ब्लॉक बस्टर फिल्म

Rakesh Roshan: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राकेश रोशन इंडस्ट्रि का...

RRR: फिल्म ने पूरा किया एक साल, खुद S. S. Rajamouli के बेटे ने किया इमोशनल पोस्ट

RRR: फिल्म "आरआरआर" को रिलीज हुए एक साल पूरा...

Farzi: शाहिद कपूर की इस वेब सीरीज के आगे सब “फर्जी”, तोड़ दिए Mirzapur 2 के भी Records

Farzi: शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी को लेकर...

Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने ताज डिवाइडेड बाय ब्लड देख कही ये बात, बोले-नसीरुद्दीन शाह…..

Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने एक वेब सीरीज ताज...

Rakesh Roshan: करण अर्जुन में इस एक्टर की बदल सकती थी किस्मत, हाथ से निकल गई ब्लॉक बस्टर फिल्म

Rakesh Roshan: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राकेश रोशन इंडस्ट्रि का बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया हैं। इसके साथ ही उन्होंने...

Kapil Sharma: अपने शो में इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते कपिल शर्मा, मेकर्स ने किया ऐलान

Kapil Sharma: कपिल शर्मा के शो को लेकर खुद कपिल शर्मा ने एक खुलाास किया है। दरअसल कपिल शर्मा हाल ही में करीना कपूर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here