Celina Jaitly Accuses Husband Of Violence: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सेलिना जेटली एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में मुंबई की अंधेरी कोर्ट में अपने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. सेलिना के मुताबिक वो लंबे समय से अपने पति से इमोशनल, फिजिकल, सेक्सुअल और वर्बल अब्यूज झेलती आ रही हैं. 24 नवंबर को इस केस को लेकर सुनवाई हुई, जिसमें उनके पति हाग को नोटिस जारी किया गया है और मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होनी है.
सेलिना ने कोर्ट में कही ये बात
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने कोर्ट में अपने पति पर कई आरोप भी लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट की सुनवाई के दौरान सेलिना ने बताया कि वो पति के हाथों लगातार घरेलू हिंसा का शिकार रही हैं. सेलिना का कहना है कि शादी के बाद उनके पति ने उन्हें काम करने से रोक दिया था. ऐसे में सेलिना ने पीटर से 10 लाख रुपए महीने मेंटेनेंस के तौर पर देने और 50 करोड़ रुपए का मुआवजा भी मांगा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने पति पीटर हाग को मुंबई स्थित अपने घर में आने से रोकने की भी अपील की है. बता दें कि सेलिना के बच्चे हैं, जिनकी कस्टडी की मांग भी सेलिना ने की है.
सुपरहिट फिल्मों में किया काम
सेलिना जेटली बॉलीवुड की कई फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने ‘नो एंट्री’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘थैंक यू’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘मनी है तो हनी है’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में शानदार काम किया है. लेकिन साल 2011 में ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन और होटल बिजनेसमैन पीटर से शादी रचाने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों से बिल्कुल दूरी बना ली. 2012 में कपल दो जुड़वा बेटों पेरेंट्स बने. वहीं साल 2017 में उन्हें दो और जुड़वां बेटे हुए, लेकिन बाद में एक की मौत हो गई. हाल ही में सेलिना जेटली अपने भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत जेटली को लेकर सुर्खियों में थीं. एक्ट्रेस ने की अपने भाई की सहायता के लिए दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर मदद मांगी थी.