Monday, September 25, 2023
-विज्ञापन-

आमिर खान इन दो डायरेक्टर संग करना चाहते हैं काम, जाहिर की इच्छा

Aamir Khan Statement: आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं। इस फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से जारी हैं। इस फिल्म में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) नजर आएंगे। फिल्म को लेकर आमिर ने कई खुलासे किए है। वहीं अब उन्होंने बताया है कि वो किस बड़े डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते है जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

EXCLUSIVE: Aamir Khan in talks with Siddharth P Malhotra for a film; Actor considering 4 scripts | PINKVILLA

आमिर खान ने करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में खुलासा करते हुए बताया कि, वो कई सुपरहिट फिल्में देने वाले ‘एस.एस.राजामैली’ (S.S.Rajamouli) के साथ काम करना चाहते हैं। इसी के साथ उन्होंने ‘सूरज बड़जात्या’ (Sooraj Barjatya) का भी नाम लिया। आमिर खान ने कहा कि, ‘ ये निर्देशक ऐसे हैं जो जमीन से जुड़ी और इमोशन्स से भरी फिल्में बनाते हैं। ऐसे में वो उनके साथ काम जरूर करना चाहेंगे।’

RRR: SS Rajamouli opens up on crossing Rs 1000 crore with his second film

आमिर खान ने आगे कहा कि, ‘उनकी लिस्ट में ऐसे और भी निर्देशक हैं।’ एक्टर आमिर खान (Aamir Khan Statement) ने भी खुलासा करते हुए बताया था कि, करीना कपूर खान इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद नहीं थी। उन्होंने कहा कि, ‘ उन्हें फिल्म के लिए एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जिसकी उम्र करीब 25 साल हो जिसे पर्दे पर 18 से 50 साल की जर्नी को दिखाया जा सके।’

सूरज बड़जात्या का 24 साल की उम्र में सुपरहिट फिल्म से शुरू हुआ था निर्देशन कॅरियर

ये भी कहा कि, ‘जब बाद में कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें करीना का एक वीडियो दिखाया तो उन्हें लगा की करीना ही इस रोल के लिए परफेक्ट हैं।’ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से साउथ एक्टर नागा चैतन्य बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं और यही वजह है कि इस फिल्म का क्रेज साउथ सिनेमा में भी बना हुआ है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फैंस इस फिल्म को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Latest

Don't miss

Divya Dutta Birthday: एक घटना ने बदल दी दिव्या की जिंदगी आज भी हैं कुंवारी, सलमान की बहन बन पाई पहचान

Divya Dutta Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता (Divya Dutta) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज यानी 25 सितंबर को दिव्या का बर्थडे है।...

Sapna Choudhary के जन्मदिन पर देखिए एक्ट्रेस की कुंडली, ज्योतिष ने बताया, क्या कहता है भाग्य..

Sapna Choudhary Birthday: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इंडस्ट्री का वो नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। छोटी सी उम्र में स्टेज...

राघव की हो गईं परिणीति! मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा पहने एक्ट्रेस की फोटो हुई वायरल

Parineeti-Raghav Reception Photos: आखिरकार वो पल आ ही गया जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। जी हां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here