Bollywood Superhit Song: बॉलीवुड फिल्मों के गानें पूरी दुनियाभर में बेहद पसंद किए जाते हैं. दर्शकों के दिल में इन गानों ने अपनी खास जगह बनाए रखे हैं. आज हम आपको एक ऐसे लोकप्रिय बॉलीवुड गाने के बारे में बता रहे हैं, जो 66 साल पुराना है, लेकिन इसके बोल आज भी सुनने वालों के दिल में बसे हुए हैं. लोग आज भी इस गाने के बोल गुनगुनाते नजर आते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने को बनाने में कुल 55 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. चलिए आपको सबकुछ बताते हैं.
66 साल पुराना गाना
हम बात कर रहे हैं साल 1960 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ का गाना ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ की, जो उस दौर का सबसे हिट सॉन्ग साबित हुआ. इस गाने को बॉलीवुड की महान सिंगर लता मंगेशकर ने गाया और इसके बोल शकील बदायूनी ने लिखे थे. ये गाना फिल्म में एक्ट्रेस मधुबाला पर फिल्माया गया था. वहीं इसकी शूटिंग के लिए मेकर्स ने पानी की तरह पैसे बहाए थे.
55 करोड़ रुपये में तैयार हुआ ये गाना
‘मुगल-ए-आजम’ फिल्म के डायरेक्टर के आसिफ ने अपनी इस फिल्म के लिए खूब पैसे खर्च किए. फिल्म में शामिल गाना ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ को शूट करने के लिए एक खास शीश महल का सेट तैयार किया गया था. इस सेट को बनाने में अथाह पैसा खर्च किया गया. उस समय इस गाने को बनाने में करीब 15 लाख रुपये खर्च हुए थे, जो आज लगभग 55 करोड़ रुपये के बराबर होते हैं. इस गाने के बोल्ड लिखने में भी काफी मसक्कत की गई.गाने के बोलों को 105 बार दोहराया गया था, तब जाकर इसके फाइनल शब्द तय किए गए थे. लेकिन रिलीज के बाद इस गाने ने धूम मचा दी. इसकी दीवानगी आज भी देखने को मिलती है.
फिल्म हुई थी ब्लॉकबस्टर
फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ 60 के दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है. फिल्म को को मशहूर निर्देशक के. आसिफ ने बनाया था. इसमें दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर लीड रोल में थे. करीब 1.5 करोड़ रुपये के बजट में तैयार इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और जबरदस्त कमाई के साथ लगभग 11 करोड़ रुपये की कमाई की थी.