बॉलीवुड में फिल्मों के सीन्स लीक होने की खबर समय-समय पर सामने आती रहती हैं। कई बार फिल्म की मेन स्क्रिप्ट, सीन या पूरा का पूरा प्रिंट रिलीज से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो जाता है। इन चीजों की वजह से मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। आइए आपको 5 ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनके अहम सीन्स रिलीज से पहले ही लीक हो गए थे।
‘आशिकी 3’
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला के फिल्म सेट से कई बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गए। एक वीडियो में कार्तिक एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हुए दिखे, जहां एक दर्शक मंच पर आकर उन्हें उकसाता है। कार्तिक उस व्यक्ति पर गिटार से हमला करते हैं जिसे श्रीलीला देखती हुई नजर आती हैं। इन लीक हुए वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा काफी बढ़ गई। इससे कुछ फैंस ने मजाक-मजाक में ये भी बोला कि उन्होंने ‘आधी फिल्म देख ली’।
‘छावा’
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म छावा को रिलीज के कुछ ही घंटों बाद ऑनलाइन पायरेसी का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पूरी तरह से अलग-अलग पायरेसी वेबसाइटों पर उपलब्ध करा दी गई थी। इसके बाद फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर निगेटिव प्रभाव पड़ा था।
‘लाल सिंह चड्ढा’
साल 2022 में आई आमिर खान और करीना कपूर की इस फिल्म के कुछ मेन सीन्स फिल्म रिलीज से पहले ही इंटरनेट पर लीक हो गए थे। यह फिल्म हॉलीवुड क्लासिक ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक थी और लोगों को इससे काफी उम्मीदें थीं। लेकिन इसके सीन्स लीक होने के कारण इसकी ओरिजिनलिटी पर असर पड़ा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
‘रईस’
साल 201 में रिलीज हुई शाहरुख खान की क्राइम-थ्रिलर फिल्म रईस का एक महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस के साथ ही इसके कुछ डायलॉग रिलीज से पहले ही लीक हो गए थे। फैंस ने लीक हुए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया था, जिससे फिल्म की स्टोरीलाइन पहले ही चर्चा में आ गई थी। लेकिन शाहरुख खान के फैंस ने इसे काफी प्यार दिया था और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बढ़िया कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: चार दिन में इन 4 फिल्मों से कमाई में पिछड़े ‘सिकंदर’, इन 4 फिल्मों को चटाई धूल
‘पद्मावत’
साल 2018 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को मेगा-बजट में बनाया गया था। फिल्म को रिलीज के पहले ही काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। इसी बीच फिल्म के कुछ सीन और गाने रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए थे। इससे फिल्म की टीम को सिक्योरिटी और प्रोडक्शन हाउस के अंदर सुरक्षा को लेकर और सतर्क होना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: क्या रियलिटी शो होते हैं ‘स्क्रिप्टेड’? टेरेंस लुईस ने किए चौंकाने वाले दावे