Thursday, 12 September, 2024

---विज्ञापन---

12वीं फेल एक्टर के लिए ‘7’ नंबर लकी साबित, विक्रांत मेसी के घर आया ‘नन्हा मेहमान’

Vikrant Massey Become Father: एक्टर विक्रांत मैसी पिता बन गए हैं। 12वीं फेल एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये खुशखबर शेयर की है...

12th fail star vikrant massey and sheetal thakur welcome baby boy actor shared good news on instagram
12th fail star vikrant massey and sheetal thakur welcome baby boy actor shared good news on instagram

Vikrant Massey Become Father: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी पिता बन गए हैं। 12वीं फेल एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। अभिनेता की पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया है।

दो साल बाद बने पिता

शादी के दो साल बाद एक्टर के घर किलकारी गूंजी हैं। अपने पहले बच्चे का स्वागत करते हुए विक्रांत और शीतल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी है कि उनके घर एक छोटा सा नन्हा मेहमान आया है।

फैंस और सेलेब्स विक्रांत को दे रहे बधाई

विक्रांत मैसी के सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक्ट्रेस राशी खन्ना ने भी कपल को बधाई देते हुए लिखा, “Congratulations Massey’s।” वहीं, RJ किसना ने लिखा, “बहुत बधाई।” इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने भी लिखा, “Congratulations Guysss” उनके पोस्ट पर ऐसे ही कई सारे कमेंट वायरल हो रहे हैं।

12वीं फेल ने विक्रांत मैसी को बनाया स्टार

वर्कफ्रंट की बात करें तो, विक्रांत मैसी आखरी बार फिल्म ’12वीं फेल’ में दिखाई दिए थे। उनकी इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला है। कम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी। फिल्म में विक्रांत की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। उनकी ये फिल्म IPS ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर आधारित है। 12वीं फेल ने फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार भी जीता है।

First published on: Feb 07, 2024 08:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.