Twinkle Khanna Birthday Special: बॉलीवुड में कई एक्टर्स स्टारडम कमाने ही आते हैं। कुछ अपना सपना पूरा कर लेते हैं और स्टार बन जाते हैं। वहीं कुछ पूरी जिंदगी स्ट्रग्लिंग एक्टर बनकर रह जाते हैं। स्टार किड्स की बात करें तो स्टारडम होने के बावजूद भी कुछ ही स्टार किड्स एक सफल एक्टर बन पाते हैं। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं उनके पिता बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे हैं। इसके बाद भी एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपने पैर नहीं जमा पाईं। आखिर में उन्हें बॉलीवुड से संन्यास ही लेना पड़ा। जी हां हम सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना की बात कर रहे हैं। कल यानी 29 दिसंबर को एक्ट्रेस अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं। आइए आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Sikandar का टीजर हुआ रिलीज, खतरनाक एक्शन करते दिखे Salman Khan
21 साल की उम्र में डेब्यू
सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भले ही बॉलीवुड छोड़ चुकी हों, लेकिन आज भी वो करोड़ों की मालकिन हैं। एक्ट्रेस ने 21 साल की उम्र में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने साल 1995 में बॉबी देओल की ‘बरसात’ मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के साथ मूवीज दी।
इन मूवीज में किया काम
बॉलीवुड में एक्ट्रेस का करियर खास नहीं रहा। उन्होंने आमिर खान के साथ ‘मेला’, ‘ये मोहब्बत’ और ‘इतिहास’ मूवीज की जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं। इसके बाद एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार संग भी काम किया। अक्षय के साथ ट्विंकल ने ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ और ‘जुल्मी’ में काम किया। वहीं शाहरुख के साथ ‘बादशाह’ और सलमान खान के साथ ‘जब प्यार किसी से होता है’ मूवी की। इन फिल्मों ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। इसके बाद एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार संग शादी कर ली। बॉक्स ऑफिस पर बार-बार फ्लॉप देने के बाद ट्विंकल ने बॉलीवुड को भी बाय-बाय कह दिया।
कितनी है नेट वर्थ?
फिल्में छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने इंटीरियर डिजाइनिंग का काम किया। इसके जरिए एक्ट्रेस ने करोड़ों की कमाई की। इंटीरियर डिजाइनिंग के बाद एक्ट्रेस ने लेखक बन खूब सुर्खियां बटोरी। एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो वो 350 करोड़ की मालकिन हैं। वहीं एक्ट्रेस हर महीने 1 करोड़ की कमाई करती हैं और उनकी सालाना इनकम 12 करोड़ है। ट्विंकल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor संग डेब्यू, फिल्म ‘हाउसफुल’, फिर अचानक बॉलीवुड से गायब हुई एक्ट्रेस