Richa Chadha Birthday: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में कदम रखा। इन हसीनाओं ने अपनी एक्टिंग से साबित करके दिखाया कि वह भी किसी से कम नहीं है। वहीं आज हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं उस एक्ट्रेस ने भी अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में कदम रखा है। एक्ट्रेस ने ‘नगमा खातून’ और ‘भोली पंजाबन’ बन लोगों का दिल जीता है। जी हां हम ऋचा चड्ढा की बात कर रहे हैं। बुधवार यानी 17 दिसंबर को एक्ट्रेस 38वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।
बनना चाहती थीं पत्रकार
ऋचा का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। वहीं उनकी परवरिश दिल्ली में हुई है। साल 1986 में जन्मी एक्ट्रेस उस समय दिल्ली आ गई थी जिस समय खालिस्तानी मोमेंट चल रहा था। ऋचा के माता-पिता उन्हें पत्रकार बनाना चाहते थे। इसके चलते एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में पीजी भी किया। इसके बाद उनकी किस्मत उन्हें मुंबई ले आई और वह पत्रकार की जगह एक्ट्रेस बन गईं।
मॉडलिंग से की शुरुआत
एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। साल 2008 में एक्ट्रेस ने ‘ओए लक्की! लक्की ओए’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘बेनी और बबलू’ में भी नजर आईं, लेकिन इसमें उन्हें पहचान नहीं मिली। फिर साल 2012 में आई ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में ‘नगमा खातून’ का किरदार निभा ऋचा छा गई थीं। मूवी में ऋचा की एक्टिंग की खूब वाहवाही हुई थी।
https://www.instagram.com/p/Cz6fTSbNBKi/?img_index=1
यह भी पढ़ें: वैनिटी वैन सिर्फ कपड़े बदलने…, Sharmila Tagore ने नए एक्टर्स पर क्यों कसा तंज?
इन मूवीज से जीता दिल
‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के बाद साल 2013 में फुकरे उनकी झोली में आ गिरी। इसमें ऋचा ने ‘भोली पंजाबन’ का किरदार निभाया था, जिसने एक्ट्रेस की लाइफ ही बदल दी। इस कैरेक्टर से ऋचा स्टार की लिस्ट में शामिल हो गईं। आज भी ‘भोली पंजाबन’ का किरदार लोगों के दिलों में राज करता है। इसके बाद ‘गोलियों की रासलीला’, ‘मसान’, ‘मैं और चार्ल्स’,‘चॉक एन डस्टर’,‘सरबजीत’,‘जिया और जिया’,‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘3 स्टोरेयस’, ‘दास देव’ ‘लव सोनिया’, ‘इश्करिया’,‘पंगा’, ‘शकीला’ और ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ जैसी फिल्में कर सुर्खियां बटोरी। एक्ट्रेस ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की ‘हीरा मंडी’ में बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचा था।
‘फुकरे’ से मिला लाइफ पार्टनर
‘फुकरे’ मूवी एक्ट्रेस के लिए बेहद खास रही है। इस मूवी ने एक्ट्रेस को फेम के साथ-साथ लाइफ पार्टनर भी दे दिया। मूवी में ‘मिर्जापुर’ के ‘गुड्डू पंडित’ उर्फ अली फजल भी नजर आए थे। इसी मूवी के बाद से दोनों की लव स्टोरी परवान चढ़ी। इसके बाद दोनों साल 2022 में शादी के बंधन में बंध गए थे। ‘गुड्डू पंडित’ और ‘भोली पंजाबन’ की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। इसी साल जुलाई में दोनों ने बेबी गर्ल ‘जुनैरा इदा फजल’ का वेलकम किया।
यह भी पढ़ें: KBC 16: किसान की डॉक्टर बेटी अनुजा बनीं लखपति, 25 लाख के सवाल पर अटकीं, जानें सही जवाब?