Esha Deol Birthday: बॉलीवुड अभिनेत्री और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल आज यानी 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। ईशा ने साल 2002 में आई फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। मगर उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। इसके बाद साल 2004 में आई अभिषेक बच्चन की स्टारर फिल्म ‘धूम’ में ईशा नजर आई। इस फिल्म में ईशा की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया।
भाईयों की जान हैं ईशा (Esha Deol Birthday)
फिल्मों से ज्यादा ईशा अपनी पर्सनल लाइफ को चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री सनी देओल और बॉबी देओल की सौतेली बहन हैं। मगर भाइयों के साथ ईशा काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। हाल ही बी-टाउन के अभिनेता और उनके भाई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। भाई की इस फिल्म पर ईशा ने प्यार लुटाते हुए सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग की तारीफ की थी। इसके अलावा भी कई खास मौकों पर ईशा को दोनों भाईयों के साथ स्पॉट किया गया है। मगर क्या आप जानते हैं कि भाईयों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करने वाली ईशा का रिश्ता उनकी सौतेली मां प्रकाश कौर के साथ कैसे है और एक्ट्रेसी पहली बार उनसे कब मिली थीं? आईए जानते हैं…
सौतेली मां प्रकाश कौर से पहली मुलाकात
आज ईशा के बर्थडे पर हम आपको उनकी सौतेली मां प्रकाश कौर से पहली मुलाकात का किस्सा बताने वाले हैं। वो कोई और नहीं बल्कि सनी देओल ही थे, जिन्होंने ईशा को अपनी मां प्रकाश कौर से मिलवाया था। अभिनेत्री ने बताया था कि वो अपने परिवार की पहली मेंबर थीं, जिन्होंने अपने पिता की पहली पत्नी से मुलाकात की थी। इस किस्से का जिक्र ईशा ने अपनी मां हेमा मालिनी की बायोग्राफी ‘Hema Malini: Beyond the Dream Girl’ में किया है। एक्ट्रेस 34 साल बाद अपनी सौतेली मां से मिली थीं।
‘सनी भईया ने मिलवाया’
बात तब की है, जब धर्मेंद्र के भाई अभय देओल के पिता अजीत देओल बीमार थे और ईशा उनसे मिलना चाहती थीं। इसी दौरान उन्हें प्रकाश कौर से मिलने का भी मौका मिला। अजीत देओल यानी अपने चाचा जी के बारे में बात करते हुए ईशा ने बताया था कि वो अपने चाचू के बेहद करीब हैं। वो हम दोनों बहनों को बहुत प्यार करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास उनसे मिलने का कोई और रास्ता नहीं था। चाचू हॉस्पिटल में थे। इसलिए मैंने सनी भईया को कॉल किया, जिसके बाद उन्होंने मिलने की सारी अरेंजमेंट की।
‘मैंने उनके पैर छुए’
इसी दौरान ईशा अपनी पापा की पहली पत्नी प्रकाश कौर से मिलीं। दोनों के लिए यह पहली मुलाकात यादगार बन गई। ईशा ने बताया था कि जब मैं उनसे मिली तो मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने मुझे आशीर्वाद भी दिया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा लंबे समय से पर्दे से दूर हैं।
यह भी पढ़ें- Sumedh Mudgalkar Birthday: राधा-कृष्ण असल जिंदगी में कर रहे एक दूसरे को डेट? सुमेध ने खुद बताया रिश्ते का सच