Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: टाइम गॉड टास्क में टूटे समीकरण, चुम-श्रुतिका की दोस्ती में दरार?

Bigg Boss 18: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में नए टाइम गॉड को लेकर जंग छिड़ गई है। शो को जल्द ही टाइम गॉड मिल जाएगा। वहीं दूसरी ओर चुम और श्रुतिका की दोस्ती में भी दरार देखने को मिली। आइए आपको बताते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या-कुछ होने वाला है।

Bigg Boss 18 PROMO: सलमान खान का शो बिग बॉस इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। घर में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। लड़ाई-झगड़ों के बीच नए टास्क भी देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें नए टाइम गॉड बनने को लेकर कंटेस्टेंट्स में जंग छिड़ गई है। वहीं दूसरी ओर चुम और श्रुतिका की दोस्ती के बीच भी दरार देखने को मिल रही है। आइए आपको बताते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा?

इन तीन कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला

घर में अब टाइम गॉड बने दिग्विजय राठी का कार्यकाल खत्म हो गया है। घरवालों को अब नया टाइम गॉड मिलने वाला है। इसे लेकर घर में घमासान मचा हुआ है। बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच टाइम गॉड का टास्क देखने को मिला। वहीं इस रेस में अब विवियन डीसेना, ईशा सिंह और एडिन रोज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शॉकिंग डबल एविक्शन? वोटिंग ट्रेंड से जानें कौन-कौन होंगे बेघर!

रजत और एडिन की झड़प

अपकमिंग एपिसोड में विवियन, ईशा और एडिन टाइम गॉड की रेस में बरकरार है। वहीं इस बीच एडिन और रजत के बीच झड़प भी देखने को मिली। एडिन रजत को बोलती दिखीं कि आप कई मुंह वाले नागिन हैं। इस पर रजत कहते हैं कि एडिन जो मर्जी बोल ले मुझे फर्क नहीं पड़ने वाला। प्रोमो में दिखाई दे रहा है कि विवियन, ईशा और एडिन तीनों दावेदारों में से विवियन आउट हो जाते हैं और अब पूरा मुकाबला एडिन और ईशा के बीच है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों में से कौन घर का नया टाइम गॉड बनेगा।

एक-दूसरे पर चिल्लाती नजर आईं चुम-श्रुतिका

वहीं दूसरी ओर श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग की दोस्ती में दरार देखने को मिली। दोनों जोर-जोर से एक-दूसरे पर चिल्लाते हुए दिखाई दीं। प्रोमो में दिखाया गया कि चुम घरवालों पर जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहती हैं कि मुझसे दूर रहो। वहीं इस दौरान श्रुतिका का भी ब्रेक डाउन हो जाता है। वहीं चुम उन्हें संभालती हुई दिखती हैं। इस पर श्रुतिका कहती नजर आती हैं कि मुझे चुम नहीं चाहिए। अब दोनों के बीच का ये मामला आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Netflix पर Sobhita Dhulipala की वेडिंग फिल्म से पहले देख डालें ये 5 फिल्में-सीरीज

First published on: Nov 27, 2024 09:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.