Shilpa Shirodkar Eviction Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में फिनाले से ठीक पहले एक और खिलाड़ी का पत्ता साफ हो गया है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। वहीं मिड एविक्शन में 7 में से एक कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म हो गया है। वहीं अब घर में सिर्फ 6 सदस्य बचे हैं। शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे शो में धमाकेदार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। मिड वीक एविक्शन के बाद एक और कंटेस्टेंट का पत्ता भी जल्द साफ होने वाला है। वहीं जो सदस्य मिड वीक में एविक्ट हुआ है वो कोई और नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर हैं। शिल्पा के फैंस के लिए ये काफी शॉकिंग खबर है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Mid Week Eviction में कौन होगा बेघर! लेटस्ट वोटिंग ट्रेंड में देखें टॉप 5 कौन?
मिड वीक एविक्शन टास्क
बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक के अनुसार डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर ओमंग कुमार ने मिड वीक एविक्शन टास्क के लिए घर में एंट्री ली। उन्होंने कंटेस्टेंट्स को एक-एक करके उनके फेवरेट स्पॉट पर ले जाकर उन्हें उनके घर से आई चिट्ठियां दीं। जिसे पढ़कर घरवाले भी इमोशनल हो गए। मेकर्स ने इसका नया प्रोमो भी जारी किया है, जिसमें ईशा सिंह और करणवीर मेहरा घर से आई चिट्ठी को पढ़कर भावुक होते दिखाई दे रहे हैं।
Omung Kumar, the designer of the Bigg Boss house, entered the house for the mid-week eviction task.
He took the contestants to their favorite spots in the house where they spent the most time this season.
Omung handed Shilpa Ji a heartfelt letter from her husband, followed by…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 14, 2025
कैसे बेघर हुईं शिल्पा?
इसी बीच ओमंग कुमार ने शिल्पा शिरोडकर को उनके पति का एक लेटर दिया। इसे देख वो भी इमोशनल हो गईं। वहीं इसके बाद ओमंग ने शिल्पा को दूसरा लेटर दिया, जिसमें बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि शिल्पा घर से बेघर होती हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सभी सदस्य नॉमिनेट थे। इनमें चुम दरांग, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोडकर शामिल थे।
🚨Exclusive🚨#ShilpaShirodkar has been Eliminated from #BiggBoss18 !! pic.twitter.com/hSdOj0Ox5r
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 14, 2025
टॉप 5 में कौन-कौन?
वहीं शिल्पा के बाद घर में एक और एविक्शन होगा। रिपोर्ट के अनुसार अगला नंबर ईशा सिंह का हो सकता है। यानी टॉप -5 चुम, करण, विवियन, रजत और अविनाश होंगे। हालांकि ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि कौन टॉप 5 में अपनी जगह बना पाता है और कौन इससे पहले बेघर होता है?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की ट्रॉफी जीत सकते हैं ये 2 छुपे रुस्तम, विवियन-करण मलते रह जाएंगे हाथ