Kangana Ranaut in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे घर में नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। बिग बॉस के घर में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत घरवालों के आने से घर में ‘इमरजेंसी’ लग गई है। जी हां कंगना ने आते ही एक टास्क के दौरान घरवालों का आधा राशन छीन लिया। साथ ही एक्ट्रेस ने बिग बॉस 18 के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स से भी पर्दा हटा दिया है। आइए आपको भी बताते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Baby John BO Collection Day 6: छठे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स एटली की मूवी, जानें ‘पुष्पा 2’ से कितनी पीछे?
कंगना चलाएंगी अपनी डिक्टेटरशिप
कंगना रनौत बिग बॉस के घर में घरवालों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करती नजर आएंगी। मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है इसमें कंगना घर में एंट्री करती नजर आ रही हैं। साथ ही कहती हैं कि घरवालों बहुत हो गया आप लोगों का अब घर के अंदर लगेगी असली इमरजेंसी और सिर्फ मेरी डिक्टेटरशिप चलेगी। इसी बीच घर में एक टास्क दौरान कंगना कंटेस्टेंट्स का आधा राशन छीन लेंगी।
🚨 Kangana Ranaut monitoring the EMERGENCY WARD TASK (Doctor & Patient)
During the task, Rajat & Karanveer had a big fight which made Kangana angry, and she schooled both of them and then Cancelled the task and said contestants to bear the consequences of this.
Kangana is to…
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 30, 2024
कंगना ने छीना घरवालों का राशन
दरअसल घर में डॉक्टर-पेशेंट का टास्क होता दिखाई देगा। टास्क के दौरान घरवाले आपस में भिड़ते नजर आए। वहीं कंगना ने घर में एंट्री कर सबकी बोलती बंद करवा दी। सदस्यों के बीच घमासान देख कंगना गुस्सा हो गईं और उन्होंने सदस्यों से उनका घर का आधा राशन छीन लिया।
Kangana Ranaut shared the leading contestants who are in the Top-4 of Bigg Boss 18 for now
☆ Karanveer Mehra
☆ Vivian Dsena
☆ Eisha Singh
☆ Chum Darang— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 30, 2024
टॉप 4 कंटेस्टेंट्स कौन?
वहीं कंगना ने टॉप 4 कंटेस्टेंट्स से भी पर्दा हटा दिया है। एक्ट्रेस ने टॉप 4 कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील किए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि जो बाहर ऑडियंस देख रही हैं उनके हिसाब से करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह और चुम दरांग टॉप 4 में हैं। इन चारों को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में Karanveer Mehra को मिले 2 नए दोस्त, देख चुम-शिल्पा के उड़े होश