TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

बेटी ईशा मालवीय की हरकतों को देख पैरेंट्स हो गए पानी-पानी, कहा- ‘अब नहीं देखा जा रहा’

Isha Malviya-Samarth Jurel Kiss: बिग बॉस 17 इन दिनों जबरदस्त तरीके से उछाल पर है। शो का लगभग हर एक कंटेस्टेंट अपने असली फॉर्म में आ गया है। कभी किसी के साथ झगड़ा तो कभी किसी के साथ कॉन्ट्रोवर्सी के चलते हर एक कंटेस्टेंट ने फैंस का पूरा ध्यान शो की तरफ खींच रखा है। […]

ISHA MALVIYA SAMARTH JUREL
Isha Malviya-Samarth Jurel Kiss: बिग बॉस 17 इन दिनों जबरदस्त तरीके से उछाल पर है। शो का लगभग हर एक कंटेस्टेंट अपने असली फॉर्म में आ गया है। कभी किसी के साथ झगड़ा तो कभी किसी के साथ कॉन्ट्रोवर्सी के चलते हर एक कंटेस्टेंट ने फैंस का पूरा ध्यान शो की तरफ खींच रखा है। इसी बीच बात कर लेते हैं शो में चल रहे लव ट्रांयगल की जिसमें ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अभिषेक का नाम शामिल है। शो में तीनों ही कंटेस्टेंट अपने गेम के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

समर्थ जुरेल-ईशा मालवीय हो रहे ट्रोल (Isha Malviya-Samarth Jurel Kiss)

शो में समर्थ जुरेल ने जब से वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की है उसी पल से ईशा और अभिषेक के रिश्ते का पूरा एंगल ही बदल गया है। समर्थ के आते ही ईशा ने अभिषेक को किनारे कर दिया है जिसे देख लोग ईशा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। शो अपने पेस पर चल ही रहा था कि हाल ही के एपिसोड में समर्थ और ईशा को साथ में रोमांटिक होते देखा गया। दोनों एक साथ बेड पर लेटे हुए थे। इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे को किस किया और फिर ब्लैंकेट के अंदर चले गए। ये देख ईशा के फैंस से लेकर बिग बॉस लवर तक जमकर इसकी आलोचना कर रहे हैं क्योंकि उनके हिसाब से फैमिली शो में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए। ये भी पढ़ेंः बच्चों की हिफाजत के लिए Sushmita Sen बनीं शेरनी! Aarya 3 में दुश्मनों से घिरीं ‘आर्या सरीन’

बेहद परेशान हैं पैरेंट्स

अब इन सबके बीच उड़ारिया एक्टर और ईशा मालवीय के दोस्त लोकेश बट्टा ने ये खुलासा किया है कि ईशा की इस हरकत से उनके माता-पिता बेहद ही परेशान हैं और वो ईशा को बाहर निकालना चाहते हैं। हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में लोकेश बट्टा ने कई सारे खुलासे किए। उन्होंने बताया कि प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता को बिग बॉस में देखने के बाद से ही ईशा को बिग बॉस में जाने की तमन्ना थी और वो मेकर्स की कॉल का इंतजार कर रही थीं लेकिन मैने उनकी मां को समझाया था कि इससे उसकी इमेज खराब हो सकती है और वही हुआ। इसके चलते उनकी मां बहुत परेशान हैं। ये भी पढ़ेंः देखना चाहते हैं OTT पर सबसे ज्यादा देखी गईं Web Series, तो ये रही लिस्ट

Kiss से मचा बवाल

एक्टर ने कहा कि समर्थ के जाने से अभिषेक को बहुत फायदा हुआ है और ईशा निगेटिव दिख रही है जो उनकी मां को अच्छा नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि ईशा की मां को समर्थ के रिश्ते के बारे में नहीं पता था और ये सब देख वो उसे बाहर निकालना चाहती हैं लेकिन कॉन्ट्रैक्ट के आगे मजबूर हैं। यही नहीं हाल ही में हुए किस वाले विवाद से भी उनके परिवार को काफी दिक्कत हुई है। ईशा के माता और पिता दोनों ईशा से नाराज हैं और वो पहले की तरह शो नहीं देख पा रहे हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.