Eisha Singh Exposed in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के फिनाले में अब काफी कम समय रह गया है। वहीं बीते दिन चमचमाती ट्रॉफी की फोटोज भी सामने आ गई हैं। इसी बीच घर में मीडियाकर्मियों ने कंटेस्टेंट्स को एक्सपोज किया है। ईशा सिंह पर भी कई सवाल दागे गए। ईशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें ईशा करणवीर मेहरा के कैरेक्टर पर सवाल उठाती दिखाई दे रही हैं। वहीं बीते एपिसोड में मीडियाकर्मी ने भी इसी पर मुद्दा उठाया और ईशा पर सवालों की बौछार कर दी। इस पर घरवाले भी ईशा का चेहरा देखते रह गए। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: स्विमसूट में Eisha-Chum, Rajat की फाड़ी शर्ट, शिल्पा को फेंका; पूल पार्टी का इनसाइड वीडियो
मीडियाकर्मी ने उठाया करण का मुद्दा
दरअसल घर में हुए एक पुराने टास्क में ईशा ने करण के कैरेक्टर पर सवाल उठाए थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था। ईशा उस वीडियो में कहती दिखाई दे रही हैं, टास्क के दौरान करण ने मुझे कहा कि मैं आ जाऊं वहां जहां तुम बैठी हो, मैंने कहा आ जाओ, तो उसने कहा मैं बहुत चीप हो जाऊंगा तुम देख नहीं पाओगी।’
#EishaSingh before entering the #BiggBoss18 house wanted to see all the pyar filled edits people would make for her. Ewwsha, here is one brilliant one, perfectly highlighting how revolting you are 😀🥰🤮 @EishaSingh24 #ChugliAunty #Bb18 #KaranveerMehra #ChumDarang #VivianDsena pic.twitter.com/LpGX7fWTHk
— Tanisha G (@TwinMomTravels) January 13, 2025
घरवालों के सामने आई असलियत
अब मीडियाकर्मी ने भी इस मुद्दे को वापस से सबके सामने उठाया। उन्होंने कहा, ‘ईशा तुम लोगों के बारे में हमेशा नैरेटिव सेट करती हो। आपने हमेशा कहा है कि करण नैरेटिव सेट करता है, लेकिन घर में अब तक सबसे ज्यादा नैरेटिव आपने सेट किए हैं। आपने करण की एक स्टेटमेंट को भी गलत बनाकर बाकी घरवालों को सुनाया था। दरअसल टास्क के दौरान आप करण को बुला रही थीं और करण ने कहा था कि मैं वहां आया तो तुम मुझे चीप कहोगी। जब टास्क खत्म हुआ तो आपने करण की बात तोड़-मरोड़कर पेश की।’
घरवाले भी रह गए दंग
मीडिया के इन सवालों को सुनकर ईशा के साथ-साथ करणवीर मेहरा और बाकी सदस्य भी दंग रह गए। उन्होंने खुलेआम ईशा को एक्सपोज कर दिया। इसके बाद ईशा काफी उदास भी नजर आईं। हालांकि ईशा ने इस पर जवाब दिया लेकिन वो जवाब सिर्फ अपना बचाव करने का एक जरिया था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में फिनाले से पहले Karanveer एक्सपोज, मीडिया के आरोपों ने किया पर्दाफाश