Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

Chahat Pandey ने बेघर होते ही 5 कंटेस्टेंट्स को किया बेनकाब, किसे बताया विनर?

Chahat Pandey Eviction Interview: बिग बॉस 18 से चाहत पांडे एविक्ट हो गई हैं। चाहत ने बेघर होते ही पांच कंटेस्टेंट्स को बेनकाब किया है। आइए आपको भी बताते हैं चाहत ने किसे क्या कुछ कहा?

Chahat Pandey Eviction Interview: बिग बॉस 18 के घर से चाहत पांडे का सफर खत्म हो गया है। चाहत के बेघर होने से घरवालों के साथ-साथ उनके फैंस को भी बड़ा झटका लगा। अब उन्होंने एविक्ट होते ही कंटेस्टेंट्स को बेनकाब किया है। साथ ही बताया कि वो बिग बॉस का विनर किसे देखना चाहती हैं। वहीं घर में चाहत काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से थी। उनके एविक्शन ने साबित कर दिया है कि घर में कभी भी कुछ भी हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं चाहत ने बेघर होने के बाद किस सदस्य को बेनकाब किया और किसे विनर बताया?

ईशा सिंह

चाहत ने ईशा को शो की वैंप बताया है। साथ ही कहा कि शो में मेरा योगदान ईशा से कहीं ज्यादा था। मेरी जगह ईशा को शो से एविक्ट होना चाहिए था। ईशा का शो में अविनाश के बिना कोई वजूद नहीं है। ईशा ने अविनाश को अपना नौकर बना लिया है। साथ ही शो में उन्होंने दूसरों की चुगली करने के अलावा कुछ भी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के टॉप 5 कौन? पॉपुलैरिटी रैंकिंग में शॉकिंग रिजल्ट

अविनाश मिश्रा

चाहत ने अविनाश मिश्रा के लिए काफी जहर उगला। उन्होंने कहा कि अविनाश काफी बदतमीज इंसान हैं। शो में उन्होंने मेरे बारे में काफी बुरा बोला है। अगर उनकी कोई बहन होती तो क्या तब भी वो उससे ऐसे ही बिहेव करते। साथ ही चाहत ने कहा कि वो इंसान इज्जत ही नहीं करता है।

रजत दलाल

चाहत ने रजत के बारे में बहुत कुछ कहा। उन्होंने कहा कि शो में रजत एक नंबर का पलटू है। उसे सब कुछ समझ आता है लेकिन ऐसा जाहिर करता है जैसे उसे कुछ पता ही ना हो। साथ ही जब कोई इंग्लिश में बात करता है तो वो ऐसे दिखाता है कि उसे कुछ समझ नहीं आया, जबकि उसे सब समझ आता है। वो बस भोला बनकर रहता है।

शिल्पा शिरोडकर

चाहत ने शिल्पा शिरोडकर को भी लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो शो में काफी कन्फ्यूज हैं। वो बस करणवीर और विवियन के सहारे ही खेल रही हैं। हालांकि बाहर से भोली बनती हैं, लेकिन वो काफी तेज हैं। उन्हें पता है कि गेम में कैसे आगे बढ़ना है।

करणवीर मेहरा

चाहत ने करण को लेकर कहा कि उन्होंने मुझे काफी हर्ट किया है। मेरे आंसुओं को उन्होंने मगरमच्छ के आंसू बताए। लड़ाई में वो कुछ भी बोल देते हैं। मुझे उनकी वो स्टेटमेंट काफी बुरी लगी थी। इससे मुझे काफी दुख भी पहुंचा था। हालांकि वो शो में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं।

किसे बताया विनर?

चाहत ने विनर को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि मेरे हिसाब से चुम और करणवीर में से कोई एक विनर बन सकता है। चाहत ने चुम की तारीफ करते हुए कहा कि चुम काफी स्ट्रॉन्ग प्लेयर हैं। टिकट टू फिनाले टास्क में भी वो काफी अच्छा खेली थीं। वहीं करण और चुम में से काई भी विनर बन जाए तो मुझे खुशी ही होगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इन कंटेस्टेंट पर भड़की मीडिया, तीखे सवालों से गर्म हुआ घर का माहौल

First published on: Jan 13, 2025 11:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.