Saturday, 15 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Kunal Bhagat कौन? जिससे Bigg Boss फेम Ankita Prabhu ने की सगाई

Ankita Prabhu and Kunal Bhagat Engaged: बिग बॉस फेम अंकिता प्रभु ने बॉयफ्रेंड कुणाल भगत के साथ शादी कर ली है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर कुणाल कौन हैं?

Ankita Prabhu and Kunal Bhagat Engaged: बिग बॉस मराठी के सीजन 5 की कंटेस्टेंट अंकिता प्रभु ने बॉयफ्रेंड कुणाल भगत के साथ सगाई कर ली है। कपल ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं, जो काफी वायरल भी हो रही हैं। दोनों साथ में काफी क्यूट लग रहे हैं। वहीं उनकी पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ फैमिली और फ्रेंड्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। कपल ने महाराष्ट्रीयन रस्मों के साथ सगाई की। अब आप भी जानने के लिए एक्साइटेड होंगे कि आखिर कुणाल भगत कौन हैं? चलिए आपको बताते हैं…

यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui के टॉक शो में क्या बोले Vivian Dsena? देखें JioHotstar पर Hafta Vasooli

फोटोज वायरल

अंकिता प्रभु वालावलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें लग रहा है कि दोनों की सगाई सेरेमनी कोंकणी रिवाजों से हुई। उनके फोटोज में एक नाव, मछली, एक नारियल का पेड़, आम और रिंग्स दिख रही हैं। वहीं दूसरी पोस्ट में दोनों रिंग्स के साथ पोज करते नजर आ रहे हैं।

कब होगी शादी?

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार अंकिता और कुणाल कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं सगाई के बाद दोनों इसी हफ्ते शादी भी करने वाले हैं। अंकिता सोशल मीडिया पर कोंकण हार्टेड गर्ल के नाम से मशहूर हैं। वो अपने व्लॉग में कोंकण की खूबसूरती अपने फैंस को दिखाती हैं। बिग बॉस मराठी 5 में उन्हें काफी पसंद किया गया था।

कौन हैं कुणाल?

वहीं कुणाल भगत एक संगीतकार हैं। उन्होंने मराठी फिल्म एक नंबर के गाने लिखे हैं। उनके गानों को काफी पसंद भी किया गया था। साथ ही अंकिता को भी उन्होंने बिग बॉस मराठी में खूब सपोर्ट किया था। अब फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें: Abhinav Chandrachud कौन? जो सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे रणवीर इलाहाबादिया का केस

First published on: Feb 15, 2025 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.