Bigg Boss Contestants Whose Personal Life Reveled: वाइल्ड कार्ड एंट्री एक्ट्रेस आयशा खान (Ayesha Khan) बिग बॉस के घर में प्रतिभागी मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने यह दावा किया है कि मुनव्वर दो बार उनके रिलेशनशिप में आए है, जबकि इस बीच वो अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ भी रिश्ते में थे। ऐसा पहली बार नहीं है, जब ‘बिग बॉस’ के घर में किसी स्टार्स के निजी जिंदगी के (Bigg Boss Contestants Whose Personal Life Reveled) राज नेशनल टीवी पर खुले हैं। इससे पहली भी कई और प्रतिभागियों का नाम इस लिस्ट में शामिल हो चुका है…
यह भी पढ़ें- Munawar Faruqui की वाइल्ड कार्ड एंट्री आयशा खान ने उड़ाई धज्जियां, सरेआम खोली डबल डेटिंग की पोल!
ईशा मालवीय (Isha Malviya)
कुछ समय पहले बिग बॉस 17 की प्रतिभागी ईशा मालवीय अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ एंट्री की थी। मगर जब शो में उनके प्रेमी समर्थ जुरैल दाखिल हुए तो एक्ट्रेस उन्हें देखकर चौंक (Bigg Boss Contestants Whose Personal Life Reveled) गई थी। पहले तो ईशा ने उन्हें अपना बॉयफ्रेंड बताने से इंकार कर दिया। समर्थ ने ईशा से संबंधित कई राज भी खोले थे।
अरहान खान (Arhaan Khan)
रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड बनकर बिग बॉस के घर में पहुंचे एक्टर अरहान खान की सलमान खान ने क्लास लगाई थी। शो में भाईजान ने अरहान की पहली शादी से एक बच्चे के होने का खुलासा किया था, जिसे जानकर एक्ट्रेस शॉक रह गई थी। नेशनल टीवी पर अरहान खान का सच सबके सामने आ गया था। इतना ही नहीं, बिग बॉस 13 के दौरान रश्मि देसाई की निजी जिंदगी को लेकर भी कई बातें नेशनल टीवी पर लाई गईं थीं।
सारा गुरपाल (Sara Gurpal)
बिग बॉस 14 की प्रतिभागी सारा गुरपाल को लेकर भी कई सारे खुलासे हुए थे। सारा ने शो में खुद को सिंगल बताकर एंट्री की थी। मगर उसके बाद, जो एक दिलचलस्प मोड़ सामने आया था।
शो में उनके एक्स हसबैंड ने सामने आकर उनके साथ हुई शादी का खुलासा किया था। दोनों की पर्सनल जिंदगी ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थीं।