Bigg Boss Season 19, Grand Finale Live Updates: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले का काउंटडाउन डाउन शुरू हो गया है. शो के ग्रैंड फिनाले का इंतजार फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट के साथ-साथ फैंस को भी है. हर कोई ये जानने के लिए बैचेन है कि ‘बिग बॉस 19’ का विनर कौन है? शो के विनर की रेस में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हैं, जिसमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और अमाल मलिक शामिल हैं. इस 15 हफ्ते के सीजन में ये पांचों कंटेस्टेंट्स अलग-अलग मुद्दों के लिए सुर्खियों में बने रहे. जहां इन लोगों ने कई सारे इमोशनल पल जीए, तीखी बहस की और एक दूसरे के साथ रिश्ते बनाए और बिगाड़े भी.
‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत में कुल 18 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी. इसके बाद शो में शहबाज बदेशा और मालती चाहर की वाइल्डकार्ड एंट्री हुई. सभी को पछाड़ते हुए सिर्फ 5 कंटेस्टेंट्स ही फाइनल में पहुंच पाए. इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की रेस में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रनीत मोरे, फराहाना भट और अमाल मलिक दौड़ रहे हैं. ये तो फिनाले की रात को ही साफ हो पाएगा कि आखिरकार ‘बिग बॉस 19’ किसके नाम रहा. ऐसे में ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 लाइव के साथ…
Related