Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ आए दिन अपने झगड़े और लड़ाई के लिए सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हर एक टास्क के दौरान घरवालों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है. हाल ही में कैप्टेंसी टास्क हुआ, जिसमें फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. इस दौरान नीलम गिरी और तान्या मित्तल भी गौरव को चिढ़ाते नजर आईं. इस बीच शो के मेकर्स ने 3 नए प्रोमो रिलीज किए हैं. जिसमें सलमान खान वीकेंड का वार में फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और तान्या मित्तल को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इन तीनों को एक्सपोज भी किया.
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar PROMO | Slaman FIRE On Farrhana Bhatt | Salman Ne Kiya Farrhana Ko CONFRONT pic.twitter.com/tDsedA5uFn
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) November 8, 2025
फरहाना भट्ट को फटकार
पहले प्रोमो में सलमान खान ने फरहाना भट्ट को फटकार लगाई और सच्चाई का आईना दिखाते नजर आए. सलमान खान ने फरहाना भट्ट को कैप्टेंसी टास्क के दौरान हुई लड़ाई और गौरव खन्ना और उनके काम को बुरा-भला कहने के लिए क्लास लगाई. सलमान ने फरहाना से कहा, ‘ये शो और ये टीवी, ये मीडिया आपके लायक नहीं है.’
Neelam ke double standards ko Salman Khan ne kiya expose! 👁️#BiggBoss19 #WeekendKaVaar pic.twitter.com/DBGVRNdNPg
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) November 8, 2025
नीमल गिरी की लगी क्लास
दूसरे प्रोमो में सलमान खान ने नीमल गिरी की क्लास लगाई. सलमान खान ने नीमल गिरी की चुगली को पॉइंट आउट करते हुए उनका गेम प्लान एक्सपोज किया. सलमान खान ने कहा, ‘ब्रेकिंग न्यूज… नीमल गिरी ने न दोस्त देखा ना दुश्मन. इन्होंने दोनों जगह बराबर आग लगाई है. तान्या के पीछे विक्टम कार्ड खेला है. ये ऑडियंस को आपका दोगलापन लगा.’
Bigg Boss 19 #WeekendKaVaar PROMO | Salman Khan On FIRE | Farrhana, Neelam & Tanya Ki Lagaayi CLASS pic.twitter.com/QU2ueVqPWz
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) November 7, 2025
तान्या मित्तल का गेम प्लान एक्सपोज
वहीं, तीसरे प्रोमो में सलमान खान ने तान्या मित्तल को डांटते नजर आए. उन्होंने पूरे घरवालों के सामने तान्या का सारा गेम प्लान एक्सपोज कर दिया. इस दौरान सलमान खान ने एक बार फिर तान्या को अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग करने और गलती का एहसास न करने के लिए फटकार लगाई. सलमान खान ने कहा, ‘पहले तो आप लाइन क्रॉस कर दो, फिर बोल दो कि ये सब तो मजाक था.’ इसके साथ ही सलमान ने तान्या का गेम प्लान भी बताया.