Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में टिकट टू फिनाले टास्क कौन जीता? कहीं चुम पर भारी ना पड़ जाए चूक

Bigg Boss 18 के टिकट टू फिनाले टास्क पर नया अपडेट सामने आ रहा है। टास्क रद्द कर दिया गया है। विवियन और चुम में से कोई भी इस टिकट को हासिल नहीं कर सका। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ऐसा क्यों हुआ?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में अब सभी कंटेस्टेंट्स के बीच फिनाले में पहुंचने की रेस लगी हुई है। वहीं कंटेस्टेंट्स का गेम अब खुलकर सामने आ रहा है। घर में फिलहाल 9 सदस्य बचे हैं। इनमें से फिनाले से पहले ही 4 सदस्यों का पत्ता साफ होने वाला है। वहीं लेटेस्ट प्रोमो में घर में सदस्यों के बीच टिकट टू फिनाले की रेस देखने को मिली। इसमें विवियन और चुम के बीच आखिरी मुकाबला हुआ। हालांकि टास्क रद्द हो गया और किसी भी सदस्य को टिकट टू फिनाले नहीं मिल पाया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर टास्क क्या था और क्यों विवियन डीसेना और चुम दरांग दावेदार बनने से चूक गए।

यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra के गेम की 10 खामियां, जो ‘बिग बॉस 18’ की ट्रॉफी से कर सकती हैं दूर

टिकट टू फिनाले रद्द

दरअसल बिग बॉस के फैन पेज GlamWorldTalks ने टिकट टू फिनाले टास्क पर लेटेस्ट अपडेट्स शेयर की। इसके मुताबिक घर में टिकट टू फिनाले का टास्क रद्द हो गया है। टास्क में विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच कड़ी टक्कर थी। वहीं जब बिग बॉस ने टास्क कैंसिल करने की घोषणा की तो दोनों में से किसी को भी टिकट टू फिनाले नहीं मिला।

क्या था टास्क?

अब सवाल उठता है कि आखिर ये क्यों हुआ? दरअसल टास्क के मुताबिक विवियन को गोल्डन ब्रिक तो चुम को सिल्वर ब्रिक मिलीं। साथ ही जमीन पर दोनों के अलग-अलग स्ट्रेचर भी रखे गए। जो भी सदस्य अपने फेवरेट सदस्य को सपोर्ट करेगा उसे उनके स्ट्रेचर पर ब्रिक रखनी है। वहीं सिर्फ विवियन और चुम एक-दूसरे के स्ट्रेचर से ब्रिक हटा सकते हैं। पहले बजर पर टास्क शुरू होगा और दूसरे बजर पर खत्म होगा।

टास्क के दौरान विवियन और चुम के बीच झगड़ा हुआ, जिस वजह से चुम को चोट लग गई। इसके बाद बिग बॉस ने विवियन को विनर घोषित कर दिया। हालांकि विवियन ने टिकट लेने से मना कर दिया। इसके बाद बिग बॉस ने चुम को ऑफर किया और चुम ने भी टिकट लेने से मना कर दिया। इससे बिग बॉस को गुस्सा आ गया और उन्होंने टास्क ही रद्द कर दिया। इसके बाद दोनों में से किसी भी सदस्य को टिकट टू फिनाले नहीं मिल पाया।

चुम की चूक पड़ सकती है भारी

चुम की ये चूक कहीं उन पर भारी ना पड़ जाए। दरअसल करण ने चुम को दावेदार बनाने के लिए बड़ी मेहनत की। दोस्ती निभाते हुए चुम को टिकट टू फिनाले का दावेदार भी बना दिया। लेकिन आखिर में चुम ने टिकट टू फिनाले को ठुकराकर करण को भी चौंका दिया। अब ये चूक चुम दरांग पर कितनी भारी पड़ती है ये तो आगे ही पता चलेगा।

फैंस ने उठाए सवाल

वहीं टास्क रद्द होने के बाद बिग बॉस के फैंस भी अलग-अलग अटकलें लगा रहे हैं। उनका मानना है कि बिग बॉस बायस्ड हैं। साथ ही वो टिकट टू फिनाले शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह को ही देना चाहते हैं और उन्हें टॉप 5 में पहुंचाना चाहते हैं इसलिए ऐसा किया गया। हालांकि ये सब अपकमिंग टास्क में दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Karan Veer Mehra से पहले Bigg Boss के 3 कंटेस्टेंट भी भूले गेम, ‘लव-लपाटा’ बनी वजह

First published on: Jan 08, 2025 06:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.