Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ऑडियंस को मनोरंजन का डबल डोज मिल रहा है। जहां एक तरफ घर लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं तो वहीं घर में कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार के फूल खिलते भी दिखाई दे रहे हैं। मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें राशन टास्क के दौरान घरवालों को सच्चाई का सामना करना पड़ेगा, इसके बाद ही राशन हाथ लगेगा। वहीं इस दौरान जहां करण चुम के लिए अपनी फीलिंग्स कबूलते नजर आए तो वहीं दूसरी ओर अविनाश ने भी ईशा के लिए अपनी फीलिंग जाहिर की। आइए आपको भी बताते हैं आखिर अपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा।
विवियन का भी कराया सच का सामना
बिग बॉस के फैन पेज बिग बॉस तक ने ताजा अपडेट्स शेयर की हैं। इसके मुताबिक घर में राशन टास्क होने जा रहा है। इसमें बिग बॉस ने घरवालों को एक काफी मजेदार टास्क दिया है। घरवालों से कहा गया है कि वह जितना सच बोलेंगे उतना राशन घर में आएगा। इस दौरान बिग बॉस सबसे पहले विवियन को एक्टिविटी एरिया में बुलाते हैं। वहीं घरवालों से पूछते हैं कि क्या विवियन शो में अपनी रीढ़ की हड्डी खो चुके हैं। टास्क के मुताबिक घरवालों को हां या नहीं में जवाब देना था। विवियन के सवाल पर घरवालों ने हां जवाब दिया।
Promo –
Karan Veer in Fire mode 🔥🔥
Vivian supporting Kv#ChumVeer official #Avisha Confession
=> #Biggboss18 || #Biggboss || #BB18
=> [ #KaranVeerMehra || #VivianDsena || #ChahatPandey || #DigvijayRathee || #RajatDalal || #AvinashMishra ]
— iTV Spicy (@iTv_Spicy) December 12, 2024
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 BO Collection Day 8: ‘पुष्पा 2’ की कमाई धड़ाम, जानें 8वें दिन का कलेक्शन
करण ने कबूला इश्क?
वहीं इसके बाद चुम को एक्टिविटी रूम में बुलाया जाता है। बिग बॉस ने घरवालों से चुम और करण के रिश्ते पर सवाल पूछा। बिग बॉस ने पूछा, ‘चुम लव्स करण, लेकिन बाहर क्या दिखेगा इसलिए अपने फीलिंग्स छुपाती हैं। इस पर कुछ घरवाले सहमत होते हैं तो कुछ हामी नहीं भरते। इस पर ईशा कहती हैं कि करण सच बोलिए। वहीं करण भी हां कर देते हैं और चुम शर्माने लगती हैं।
अविनाश ने भी ईशा के लिए जाहिर की फीलिंग्स
चुम के बाद बिग बॉस ने अविनाश को एक्टिविटी रूम में बुलाया। अविनाश भी अपनी फीलिंग्स नहीं छुपा पाए। बिग बॉस ने पूछा कि अविनाश अपने इमोशन छुपाते हैं। इस पर एक्टर ने कहा कि हां मेरे लिए ईशा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है। अविनाश की इस बात पर सभी हामी भरते हैं। इस पर ईशा भी शर्माने लगती हैं। ये सभी आज यानी शुक्रवार के एपिसोड में आएगा।
यह भी पढ़ें: बिना एक भी फिल्म, सुपरस्टार्स को छोड़ा पीछे, गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ ये हीरो