Eisha Singh Expose in Bigg Boss 18: बिग बॉस के सीजन 18 में इन दिनों काफी घमासान देखने को मिल रहा है। घर के सदस्य आए दिन लड़ाई-झगड़े करते नजर आ रहे हैं। वहीं घरवालों के असली चेहरे से भी नकाब उठता दिख रहा है। हाल ही में अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना दर्शकों के सामने एक्सपोज हुए। वहीं अब ईशा सिंह का भी असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है। वहीं वीकेंड का वार में अब ईशा की क्लास लगना तय है। आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
करण के लिए ईशा की नफरत
ईशा सिंह का टाइम गॉड का सफर घर में खत्म हो गया है। इसके साथ ही ईशा का असली चेहरा भी सबके सामने आ गया है। बीते एपिसोड में घर में जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की और घरवालों से उनके निजी जीवन पर सवाल किए। वहीं मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। इसमें वरिष्ठ पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने करणवीर मेहरा और ईशा सिंह से जवाब किए।
करण को घर से बाहर निकालना चाहती हैं ईशा
वरिष्ठ पत्रकार के सवाल-जवाब के बीच करणवीर के प्रति ईशा की नफरत एक बार फिर देखने को मिली। वरिष्ठ पत्रकार ने जब ईशा से पूछा कि लोगों ने कहा कि करणवीर के लिए आप अनफेयर टाइम गॉड रही हैं। इस पर ईशा मुस्कुराते हुए कहती हैं कि अगर मैं करण के लिए अनफेयर थी भी तो मैं बहुत प्राउडली अनफेयर थी।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra का बिग बॉस में क्यों छलका दर्द? दोनों पत्नियों और शराब पर बड़े खुलासे
वहीं वरिष्ठ पत्रकार ने अगला सवाल पूछा कि आप सबसे पहले किस कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाना चाहती हैं। इस पर ईशा फिर से स्माइल करते हुए कहती हैं कि कि मैं करणवीर को निकालूंगी और कहूंगी कि अब हो गया है, नौंवें हफ्ते में हैं तो मुख्य द्वार देख लीजिए।
ईशा करण के चरित्र पर उठा चुकीं सवाल
वहीं इससे पहले भी करण के लिए ईशा की नफरत देखी जा चुकी है। हाल ही में ईशा ने करण के चरित्र पर भी इल्जाम लगाया था। टाइम गॉड टास्क में ईशा ने करण को इशारा करते हुए कहा था कि आओ यहां बैठो कहा था। इस पर करण ने उल्टा जवाब देते हुए कहा था कि अगर में आ गया तो तू डर जाएगा और फिर चीप मैन कहेगी। इसके बाद ईशा कवर करती हुई कहती हैं कि मैं दिग्विजय को बुला रही थी तुम पर बस नजर चली गई।
Straight up attempt at character assassination of #KaranveerMehra by #EishaSingh. #BiggBoss18https://t.co/yJMSb2ROtt
— Indic Opinion (@IndicOpinion) November 26, 2024
सोशल मीडिया पर हुई थीं ट्रोल
वहीं ईशा अपने दोस्तों को भी करण की ये बात बताती हैं और अविनाश गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं कि आने दो उसे नंगा कर दूंगा। हालांकि ईशा इस हरकत के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थीं। लोगों ने उन्हें घटिया तक बोल दिया था। तो अब तय है कि ये मुद्दा सलमान खान वीकेंड का वार में उठाएंगे ही और ईशा की डांट लगना तय है।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal और Avinash Mishra पर बाहर होने का खतरा, सलमान खान लेंगे फैसला