Bigg Boss Biggest Hit Season: बिग बॉस के फैंस का एंटरटेनमेंट फेस्टिवल जल्द ही शुरू होने वाला है। बिग बॉस 19 का पहला प्रोमो रिलीज किया जा चुका है। इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 का बज शुरू कर दिया है। वैसे तो बिग बॉस के सभी सीजन एंटरटेनमेंटिंग और मजेदार होते हैं, लेकिन कुछ सीजन ऐसे भी रहे हैं जिन्हें लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। चलिए जानते हैं कि बिग बॉस का वह कौन सा सीजन सबसे ज्यादा हिट है और OTT पर किसे ज्यादा रेटिंग मिली है।
बिग बॉस का सबसे हिट सीजन
बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज्यादा हिट सीजन 13 रहा है। बिग बॉस के इस सीजन में ऐसी कई चीजें हुईं जिनके बारे में किसी ने पहले सोचा तक नहीं था। यह ऐसा पहला सीजन था जिसके ज्यादातर टास्क रद्द हुए। इस सीजन में कंटेस्टेंट के बीच प्यार, दोस्ती, दुश्मनी, तकरार और लड़ाई की सारी हदें पार हुईं। लोगों ने इस सीजन के एक मूवमेंट को काफी प्यार दिया है, फिर चाहे वो आसिम और सिद्धार्थ के बीच दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर हो या फिर सिद्धार्थ संग शहनाज गिल की बॉन्डिंग हो।
Come back, Bigg Boss 13 days, I genuinely miss those times so much. 🙁pic.twitter.com/M6rWL6rzKn
— min 🍉 (@minahilnabeel25) July 28, 2025
हिट सीजन की OTT पर रेटिंग
बिग बॉस के इस सीजन को 2 बार एक्सटेंड भी किया गया है। इसके अलावा, इस सीजन में बाकी सीजन के मुकाबले कंटेस्टेंटज्यादा थे। वहीं, इस सीजन के टीआरपी रैटिंग की बात करें तो हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, OTT पर इसकी शुरुआती दिनों में रैटिंग 6.50 थी, जो आखिर में 10.5 हो गई थी।
यह भी पढ़ें: Son of Sardaar 2 ने रिलीज से पहले ही 5 मूवी को पछाड़ा, जानें Advance Booking में कितने कमाए
हिट सीजन के फेमस कंटेस्टेंट
जहां बिग बॉस 13 की ट्रॉफी सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने नाम की थी, वहीं, इस सीजन के कई कंटेस्टेंट ने लोगों के दिल में खास जगह बनाई थी। शो के कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल, आसिम रियाज, शेफाली जरीवाला और हिन्दुस्तान भाऊ को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। शहनाज़ गिल को तो बिग बॉस 13 के खत्म होने से पहले ही नए रिएलिटी शो का ऑफर मिल गया था।