Vivian Dsena in Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ कंटेस्टेंट्स स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ कंटेस्टेंट्स का अभी भी गेम दिखाई नहीं दे रहा है। विवियन डीसेना की बात करें तो विवियन स्टार्टिंग से ही काफी स्ट्रॉन्ग दिखाई दे रहे हैं। हालांकि बीच में उनका गेम डगमगाने लग गया था लेकिन अब फिर से वो अपना ओपिनियन बेबाकी से देते नजर आ रहे हैं। आज हम आपको उनके वो 5 पैंतरे बताते हैं जो उन्हें विनर भी बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं हम किन पैंतरों की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Varun Dhawan ने ठुकराया था श्रद्धा का प्रपोजल, बदले में मिली थी अनोखी सजा
शिल्पा को किया अलग
शुरुआत से ही शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना की दोस्ती दिखाई दे रही है। हालांकि शो में शिल्पा ने विवियन को सिर्फ एक मोहरे की तरह ही इस्तेमाल किया है। शिल्पा विवियन की जगह करण की साइड लेती नजर आती हैं। वहीं शो में जब विवियन की पत्नी नूरन अली उन्हें समझाकर गई हैं कि शिल्पा विवियन को सिर्फ इस्तेमाल कर रही हैं, तब से विवियन शिल्पा से अलग हो गए हैं।
करण से किया किनारा
विवियन और करणवीर भी शुरुआती दिनों में दोस्त थे। लेकिन बाद में दोनों की लड़ाई हो गई और दोनों में काफी कहासुनी भी देखने को मिलती थी। वहीं करण विवियन को काफी बार टोंट भी मारते दिखाई दिए। इसके बाद विवियन ने करण से भी दूरी बना ली।
राशन टास्क
चुम दरांग घर का सारा राशन दांव पर लगाकर घर की नई टाइम गॉड बन गई हैं। इसके बाद सभी घरवाले चुम के खिलाफ हो गए। वहीं जहां पूरा घर चुम के खिलाफ था तो विवियन ने चुम की साइड ली। जब बिग बॉस ने सारा राशन स्टोर रूम में रखने के लिए कहा तो विवियन ने सबको समझाया कि सारा राशन स्टोर रूम में रख दो।
सारा अरफीन खान को एक्सपोज
विवियन ने सारा को भी एक्सपोज किया है। दरअसल राशन टास्क के दौरान सारा का काफी ड्रामा देखने को मिला। जहां विवियन ने सभी घरवालों को राशन स्टोर रूम में रखने के लिए मना लिया तो सारा ने अपना राशन देने से इनकार कर दिया और सारा चिल्लाने लगीं। इस पर विवियन ने कहा कि मुझे सब पता है तुम्हारा ये ड्रामा जब तुम नॉमिनेट होती हो तब ही ये ड्रामा करती हो।
कशिश कपूर को किया एक्सपोज
विवियन डीसेना कशिश को भी एक्सपोज करने वाले हैं। दरअसल मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है इसमें विवियन कशिश-अविनाश का टॉपिक छेड़ते हैं। जहां कशिश अविनाश के कैरेक्टर पर सवाल उठाती हैं। इस पर विवियन अविनाश की साइड लेते हुए कशिश को कहते हैं कि जब तुम आई थीं तो तुमने अविनाश को स्नैक कहकर बुलाया था और अगर कोई लड़का लड़की को स्नैक कह दे तो बवाल हो जाता। साथ ही कहते हैं कि अविनाश ने ये सब शुरू नहीं किया बल्कि कशिश ने ही शुरू किया है।
यह भी पढ़ें: Kashish-Sara हुईं एक्सपोज, KaranVeer की 6 दलीलों से हर युवा को लेना चाहिए सबक