Trending Bhojpuri Videos: भोजपुरी गाने और फिल्में आजकल लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं। हर शादी-पार्टी से लेकर इंस्टाग्राम रील्स में भी लोग भोजपुरी गानों पर नाचते दिखाई देते हैं। यूट्यूब पर रोजाना भोजपुरी वीडियो वायरल होते रहते है जिन पर लोग दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर हसीना रानी चटर्जी का न्यू सॉन्ग बजावा डीजे यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। आइए देखते हैं आज यूट्यूब पर कौन-सी भोजपुरी वीडियोज ट्रेंड कर रही हैं।
‘बजावा डीजे’ का न्यू सॉन्ग (Trending Bhojpuri Videos)
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का नया गाना सोशल मीडिया पर आउट हो गया है और उस गाने में रानी की हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। रानी के साथ इस सॉन्ग में राकेश सिंह ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत अच्छी लग रही है। ग्लैमरस अंदाज में रानी डीजे पर डांस कर रही हैं और लोगों को अपने हॉट डांस मूव्स से इंप्रेस कर रही हैं। ‘बजावा डीजे’ सॉन्ग को कुछ घंटों में 4.7k व्यूज मिल चुके हैं।
‘करिया साड़ी में फॉर्च्यूनर लागेलु’
भोजपुरी स्टार हरीश राज हर्ष (Harish Raj Harsh) का नया गाना ‘करिया साड़ी में फॉर्च्यूनर लागेलु’ आते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। इस गाने में काली साड़ी में एक्ट्रेस हीरो के साथ जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही है और लोगों को उनका डांस बेहद पसंद भी आ रहा है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 10k से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एक ऊंट के पीछे शूटिंग छोड़कर चला गया था ये सुपरस्टार
‘बिहार में बंद बा’ (Trending Bhojpuri Videos)
न्यू भोजपुरी सॉन्ग ‘बिहार में बंद बा’ गाने ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। भोजपुरी स्टार टुनटुन यादव का न्यू ईयर स्पेशल सॉन्ग लड़को को ज्यादा पसंद आ रहा है। वीडियो में मस्ती करते लोग दिखाई दे रहे हैं और उनका यह अंदाज हर किसी को पसंद भी आ रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 125K व्यूज मिल गए हैं और सोशल मीडिया पर इस गाने ने धूम मचा दी है और लोग इसे बहुत पसंद भी कर रहे हैं।