Pawan Singh-Akshara Singh: भोजपरी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर और सिंगर पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है उनकी पत्नी ज्योति सिंह का एक्टर और भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लेकर किया गया खुलासा। ज्योति सिंह ने खुलासा किया है कि अक्षरा सिंह पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थीं। ज्योति सिंह के इस बयान से भोजपुरी इंडस्ट्री में खलबली मच गई है।
ज्योति सिंह ने किए खुलासे (Pawan Singh-Akshara Singh)
पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक लेने की ठानी है। अब हाल ही में ज्योति सिंह ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं जिनसे भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मच गया है।
पवन के साथ थी अरेंज मैरिज
एक्टर की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह ने न सिर्फ पवन सिंह बल्कि उनकी को-एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ उनके रिश्ते को लेकर भी बेहद हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी और पवन सिंह की शादी एक अरेंज मैरिज थी, जिसे उनके पेरेंट्स ने तय किया था। जब ज्योति पवन की वाइफ बनी थीं, तब वो महज 21 साल की थीं।
अक्षरा सिंह थीं प्रेग्नेंट
ज्योति ने कहा कि मेरे पास कुछ चीजें हैं जिन्हें मैं जल्द ही मीडिया के माध्यम से लोगों के सामने लाऊंगी। अपनी शादी को याद करते हुए ज्योति ने कहा कि शादी खत्म होने के तुरंत बाद पवन ने मुझसे कहा कि एक फिल्म का मुहूर्त है और वो कुछ मिनटों के बाद चले गए। फिर कुछ समय बाद मुझे पता चला कि वो झूठ बोल रहे थे और वह अक्षरा के साथ पटना में थे।’ उन्होंने कहा इसके बाद वो अक्षरा सिंह के साथ थे और एक महीने तक घर नहीं आए और इसी दौरान अक्षरा 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं और ये बात उन्होंने ही मुझे बताई थी। ज्योति ने दावा किया कि मेरे पास इसकी रिकॉर्डिंग है।