Pawan-Khesari Dispute: भोजपुरी सिनेमा के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह और ‘ट्रेंडिंग स्टार’ खेसारी लाल यादव के बीच का विवाद अभी तक खत्म नहीं हुआ है. वहीं अब ये विवाद ऐसे मोड पर आ गया है, जहां से वापसी मुमकिन नहीं लगती. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह ने अपने और खेसारी की दोस्ती को लेकर बातचीत करते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि फैंस भी काफी चौंक गए. बता दें कि दोनों को काफी समय से दोनों को अलग देखा जा रहा है. अक्सर वे एक-दूसरे पर अलग-अलग तरह की बयानबाजी करते नजर आए हैं.
ज्यादा नहीं चल सकी दोस्ती
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच सालों से ‘कोल्ड वॉर’ चलता रहा है. बता दें कि दोनों के बीच रवि किशन के हस्तक्षेप के बाद सुलह हो गई थी. जहां दोनों ने मंच पर एक दूसरे को गले भी लगाया था, लेकिन ये दोस्ती ज्यादा चल नहीं सकी.
विवाद की असली वजह
पवन सिंह की नाराजगी की मुख्य वजह खेसारी लाल यादव द्वारा उनके निजी रिश्तों और पारिवारिक मामलों पर बार-बार की गईं टिप्पणियां हैं. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद ये दरारें और भी ज्यादा बढ़ गईं. दरअसल इस दौरान खेसारी लाल ने पवन सिंह के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की थी. यही कारण था कि दोनों की दोस्ती और भी ज्यादा खराब हो गई.
खेसारी से मुलाकात के सवाल पर पवन सिंह की दो टूक
इंटरव्यू के दौरान जब पवन सिंह से पूछा गया कि क्या हाल ही में उनकी खेसारी लाल से मुलाकात हुई है तो उनका जवाब काफी हैरान करने वाला था. पवन सिंह ने कहा, ‘इधर बीच नहीं हुई. शायद मुझे ऐसा लगता है कि इस जीवन में कभी मुलाकात न हो तो अच्छा है.”
क्या हमेशा के लिए टूट गई दोस्ती?
पवन सिंह और खेसारी के बीच ये विवाद कब तक रहेगा, इसको लेकर तो कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन जिस तरह से पवन सिंह ने कहा कि कभी मुलाकात न हो तो अच्छा है, उससे तो ऐसा ही लग रहा है कि अब दोनों के बीच फिर से दोस्ती होना काफी मुश्किल है. हालांकि बाकी तो वक्त और हालात पर ही निर्भर करता है कि दोनों फिर कभी साथ दिखेंगे या नहीं.
इंडस्ट्री पर असर
पवन और खेसारी भोजपुरी जगत के दो स्तंभ हैं. इनके बीच की इस बड़ी दरार का असर आने वाली फिल्मों और स्टेज शोज पर पड़ सकता है. मेकर्स के लिए भी अब दोनों को एक साथ कास्ट करना बड़ी चुनौती होगी.