Bhojpuri Romantic Video: हाल ही में खेसारी लाल यादव (Keshari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का पुराना गाना यूट्यूब पर कोहराम मचा रहा है। इस गाने का टाइटल ‘पानी पीयबू’ (Pani Piyabu) है, जिसमें काजल राघवानी के सपनों में खेसारी लाल बार-बार आ रहे हैं। ये गाना खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है।
यहाँ पढ़िए – Bhojpuri Video: सृष्टि पाठक की लचकती कमर पर फिसले पवन सिंह, फिर हुए रोमांटिक
बता दें कि ये गाना फिल्म ‘सइयाँ अरब गईलें ना’ (Saiyan Arab Gaile Naa) का है, जिसमें खेसारी लाल और काजल राघवानी की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को Khesari Lal Yadav और Honey B ने साथ मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल Ajit Halchal ने लिखे हैं। वहीं, गाने का म्यूजिक Om Jha ने दिया है। ये गाना इतना ट्रेंड कर रहा है कि इस पर अब तक 8,806,635 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना यूट्यूब पर Enterr10 Rangeela नाम के चैनल ने जारी किया है।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें