Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

Bhojpuri Song: बारिश में भीगते हुए काजल राघवानी ने बुझाई देहिया के गर्मी, साथ दिखे यश कुमार

Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी सिनेमा की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के गानों का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों काजल राघवानी का एक बारिश वाला गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में काजल राघवानी भोजपुरी एक्टर यश कुमार (Yash Kumar) संग बारिश […]

Bhojpuri Dance Video: भोजपुरी सिनेमा की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के गानों का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इन दिनों काजल राघवानी का एक बारिश वाला गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने में काजल राघवानी भोजपुरी एक्टर यश कुमार (Yash Kumar) संग बारिश में भीगती और रोमांस करती नजर आ रही हैं। भोजपुरी गाना ‘देहिया के गर्मी’ यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है।

 

और पढ़िए – Akshara Singh: आमिर खान के साथ नजर आईं अक्षरा सिंह, जल्द बॉलीवुड डेब्यू करेंगी एक्ट्रेस!

 

बता दें कि इस गाने को देखकर आप भी पानी-पानी हो जाएंगे। वीडियो में दोनों स्टार्स की हॉट केमिस्ट्री दर्शकों को खूब लुभा रही है। ये गाना फिल्म ‘लागी तोहसे लगन’ का है। इस गाने को Pamela jain ने गाया है। जबकि इसके बोल और म्यूजिक एस.कुमार ने दिए हैं। इस गाने को काजल राघवानी और यश कुमार पर फिल्माया गया है। गाना को अब तक 89,892 व्यूज मिल चुके हैं। इसके आगे बता दें कि गाने DRJ Records Bhojpuri नाम के चैनल ने यूट्यूब पर अपलोड किया है।

 

यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Jun 27, 2022 06:06 PM