Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

बीवी मोनालिसा नहीं इस भोजपुरी हसीना संग पलंग तोड़ रोमांस करेंगे विक्रांत, ‘हानिकारक बीवी’ से करेंगे धमाल

Bhojpuri New Movie: भोजपुरी फिल्म स्टार विक्रांत सिंह राजपूत ने नई फिल्म 'हानिकारक बीवी' की शूटिंग शुरू कर दी है।

Bhojpuri New Movie Hanikarak Biwi
image credit: instagram

Bhojpuri New Movie: भोजपुरी फिल्में और गानों का लोगों के बीच काफी क्रेज है। पवन सिंह के अलावा खेसारी लाल यादव की फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्म स्टार विक्रांत सिंह राजपूत का भी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। उनकी फिल्मों का फैंस बेताबी से इंतजार करते हैं। इसी बीच अब फैंस के लिए गुड न्यूज आई है कि एक्टर ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है। मोनालिसा के पति की नई फिल्म का नाम ‘हानिकारक बीवी’ है और उनके साथ फिल्म भोजपुरी अदाकारा ऋतु सिंह रोमांस करती दिखने वाली हैं।

बड़े लेवल पर बन रही फिल्म (Bhojpuri New Movie)

भोजपुरी अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत अपनी नई फिल्म ‘हानिकारक बीवी’ में अपने किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा, ‘हानिकारक बीवी’ को काफी बड़े स्केल पर बनाया जा रहा है। इस फिल्म की कहानी भी काफी अलग है और मुझे उम्मीद है कि इस अनोखे जोनर की मूवी को लेकर पसंद करेंगे। मेरा रोल भी मूवी में खास और यूनिक है और मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा किरदार पसंद आएगा। फिल्म में मेरा लुक और अंदाज दोनों ही आपको जुदा दिखने को मिलने वाला है।

यह भी पढ़ें: ‘भाभी के सिर में जलेबियां लगी हैं…’,The Archies की स्क्रीनिंग में बुरी तरह ट्रोल हुईं Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड, देखें-Video

फिल्म की कहानी (Bhojpuri New Movie)

इसकी कहानी की बात करें तो फिल्म के नाम से साफ है कि यह पति-पत्नी के रिश्ते पर आधारित फिल्म है। इम्तियाज शेख बंटी के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म पूरी तरह से काल्पनिक है जिसे बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। वैसे बता दे कि इम्तियाज शेख बंटी भोजपुरी सिनेमा में दर्शकों के मूड के हिसाब से फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और इस बार वो इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के मूड में है।

बढ़ती जा रही है मांग (Bhojpuri New Movie)

बताते चले कि पिछले कुछ समय से विक्रांत भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी फेमस हो गए हैं। वो अपने काम से लोगों का दिल जीत रहे हैं और इस वजह से वो अब फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। टीवी सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी विक्रांत की डिमांड अब बढ़ गई है। एक्टर को अपनी नई फिल्म ‘हानिकारक बीवी’ से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। विक्रांत की वाइफ मोनालिसा का नाम भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हैं।

First published on: Dec 06, 2023 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.