Friday, 10 January, 2025

---विज्ञापन---

Bhojpuri Hot Video: निधि झा के दीदार को तरसे प्रदीप पांडे, एक्ट्रेस की अदाओं पर हार बैठे दिल

Bhojpuri Viral Song: भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चींटू (Pradeep Pandey Chintu) और एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) का सुपरहिट गाना ‘सखी के मरद से बेजोड़ बाड़ा’ इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है।   और पढ़िए – BHOJPURI SONG: खेसारी लाल यादव का गाना ‘छू […]

Bhojpuri Viral Song: भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चींटू (Pradeep Pandey Chintu) और एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) का सुपरहिट गाना ‘सखी के मरद से बेजोड़ बाड़ा’ इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा रखा है।

 

और पढ़िएBHOJPURI SONG: खेसारी लाल यादव का गाना ‘छू के छोड़ देला’ ने उड़ाया गर्दा, देखें वीडियो

 

 

और पढ़िए –  Bhojpuri: अक्षरा सिंह से अमरदीप ने किया प्यार का इजहार, बोलीं- ‘पतली गली से निकल’

 

इस गाने में प्रदीप पांडे चींटू और निधि झा की अदाकारी को देखने के बाद हर कोई इनका दिवाना बन गया है। इतना ही नहीं इस गाने को इंटरनेट पर बेहद पसंद भी किया जा रहा है। इस गाने के बोल इतने जबरदस्त है कि, वो बार-बार इसे सुनने पर मजबूर कर रहे है।

 

इस धमाकेदार गाने को भोजपुरी के मशहूर सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने मिलकर गाया है और इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे है जो लोगों के सिर चढ़कर बोल रहे है। पर्दे पर प्रदीप पांडे और निधि झा की कैमिस्ट्री काफी दिलचस्प दिख रही है, जो लोगों का दिल चुरा रही है।

 

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

 

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Jun 19, 2022 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.