Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सिंगर (Bhojpuri Singer) और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया गाना ‘चौकी तुरी ला नाच के’ (Chauki Turi La Naach Ke) काफी छाया हुआ है। ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
रितेश पांडे इस बार वो पूजा पांडे के साथ गर्दा उड़ा रहे हैं। जबकि रितेश के साथ गाने में हुस्न के जलवे बिखेरे हैं फेमस एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने। डिंपल खुद भी भोजपुरी की सफल अभिनेत्री हैं।गाने में जहां रितेश पांडे हरे रंग का ब्लेजर पहने स्मार्ट लुक में दिखाई दे रहे हैं वहीं डिंपल भी लहंगा पहन लोगों को अपना दिवाना बना रही हैं।
और पढ़िए –Bhojpuri Song: हनीमून पर गए निरहुआ ने किया शुभी शर्मा की बोल्ड अदाओं का नशा, देखें वीडियो
ये गाना यूट्यूब पर नबंर 30 पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो को अब तक 1,457,225 व्यूज मिल चुके हैं। लगातार यूट्यूब पर ने नबंर बढ़ते ही जा रहे हैं। इस गाने को लिखा है प्रकाश परदेशी ने और म्यूजिक दिया है प्रियांशु सिंह ने। गाने के कोरियोग्राफर रितिक आरा हैं।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें