Thursday, 9 January, 2025

---विज्ञापन---

Bhojpuri Dance Video: खेसारी लाल पर चढ़ा इश्क का खुमार, काजल बोलीं- ‘ताला लागल बा दिल के गेट में’

Bhojpuri Dance Video: काजल राघवानी हमेशा ही अपने हॉट अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अपने हर वीडियो में एक्ट्रेस ऐसा जलवा बिखेरती हैं जिसे देख लोग अपना होश खो बैठते हैं। वहीं आजकल भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक बेहद मजेदार गाना यूट्यूब […]

Edited By : Ojaswi Tripathi | Updated: Sep 16, 2022 13:09
Share :

Bhojpuri Dance Video: काजल राघवानी हमेशा ही अपने हॉट अंदाज को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। अपने हर वीडियो में एक्ट्रेस ऐसा जलवा बिखेरती हैं जिसे देख लोग अपना होश खो बैठते हैं। वहीं आजकल भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक बेहद मजेदार गाना यूट्यूब पर पकड़ बनाए हुए है। जो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।

यहाँ पढ़िए नीलम गिरी ने दिखाया देसी स्टाइल, मूव्स देख उमड़ी भीड़

काजल राघवानी वीडियो में लगीं हॉट

आपको बता दें, ये गाना काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव पर फिल्माया गया है। जिसमें दोनों ‘ऐसे बारा ना माचिस की तीली’ (Aise Baara Na Maachis Ke Tili) गाने पर जबरदस्त डांस करते देखे जा रहे हैं। गाने में एक्ट्रेस अपने आउटफिट में काफी ज्यादा हॉट नजर आ रही हैं। साथ ही डांस कर वो ऐसे कमर मटका कर रही हैं जिसे देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं।

खेसारी और काजल के बीच दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री

इतना ही नहीं, काजल राघवानी की अदाएं इतनी जानलेवा है कि हर कोई बस उन्हे देखता रह जा रहा है। वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। बता दें, इस गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है और इस गाने को श्याम देहाती (Shyam Dehati) ने लिखा है। गाने के बोल काफी शानदार है।

यहाँ पढ़िए अक्षरा सिंह जीती हैं ग्लैमरस लाइफ, घर से लेकर देखें गाड़ियों की तस्वीरें

यूजर्स ने की एक्टर्स की जमकर की तारीफ

वायरल हो रहे इस वीडियो को यूट्यूब पर KHESARI MOVIES AND MUSIC नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वो इसपर जमकर लाइक कर रहे हैं। अभी तक इस वीडियो पर 168 हजार लाइक्स आ चुके हैं और यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर दोनों ही एक्टर्स की तारीफ कर रहे हैं।

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 15, 2022 04:25 PM