Bhojpuri Movie: बॉलीवुड और साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों को तो लोग खूब एन्जॉय करते हैं, लेकिन भोजपुरी सिनेमा का भी अपना क्रेज है. आज भोजपुरी गानें आते ही सुपरहिट साबित हो जाते हैं. दर्शक इन्हें खूब एन्जॉय करते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो थिएटर पर 6 हफ्तों तक हाउसफुल चली. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ताबड़तोड़ कमाई की और भोजपुरी सिनेमा में कमाई का ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक नहीं टूटा है. इस सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ने दो या चार नहीं बल्कि अपने बजट से दस गुना कमाई की थी. चलिए इस फिल्म के बारे में जानते हैं.
हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसा वाला’ की, जो साल 2003 में रिलीज हुईं थी. फिल्म में भोजपुरी की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी और मनोज तिवारी शामिल थे. ये एक जबरदस्त रोमांस-ड्रामा फिल्म है, जिसे अजय सिन्हा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी और गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं. इसमें लीड स्टार मनोज तिवारी थे और फिल्म में उनकी हीरोइन बनी थी रानी चटर्जी. इसी फिल्म से भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा में अपना सुपरहिट डेब्यू किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी.
आज तक नहीं टूटा रिकॉर्ड
फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखें तो फिल्म 65 हफ्तों तक थिएटर पर टिकी रही थी. महज 30 लाख रुपये में बनीं इस फिल्म ने 36 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस तरह फिल्म ने अपनी लगत से 10 गुना ज्यादा की कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने हाईएस्ट ग्रॉसिंग का रिकॉर्ड कायम किया, जिसे आजतक कोई भी तोड़ नहीं पाया है.
प्यार के इर्द-गिर्द घूमती फिल्म
मनोज तिवारी और रानी चटर्जी स्टारर इस फिल्म की कहानी एक लड़के और लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एक-दूसरे से बेहद प्यार होता है. बाद में दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. विरोध के बावजूद दोनों शादी करने का फैसला करते हैं, जिससे लड़ाई और सुलह होती है.