Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Nirahua-Amrapali Romantic Song: लव ट्रायंगल में फंसे निरहुआ, दो हीरोइन की उड़ाई रातों की नींद

Nirahua-Amrapali Romantic Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhu) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इन्ही फैंस के लिए दोनों स्टार्स का लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज किया गया है। रिलीज के महज कुछ ही घंटों में इसपर हजारों व्यूज आ चुके हैं। रिलीज हुआ […]

Nirahua-Amrapali Romantic Song
Nirahua-Amrapali Romantic Song

Nirahua-Amrapali Romantic Song: भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhu) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इन्ही फैंस के लिए दोनों स्टार्स का लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज किया गया है। रिलीज के महज कुछ ही घंटों में इसपर हजारों व्यूज आ चुके हैं।

रिलीज हुआ लेटेस्ट सॉन्ग (Nirahua-Amrapali Romantic Song)

एक बार फिर भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua) साथ नजर आ रही है। दरअसल दोनों का लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज हुआ है। हालांकि इस सॉन्ग में लव ट्राइंगल देखने को मिल रहा है जिससे इसका मजा दुगना हो गया है। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी के साथ एक्ट्रेस नीलम गिरी (भी नजर आ रही है जिनकी काफी तारीफ हो रही है। वायरल हो रहे गाने में निरहुआ के प्यार में दो हीरोइन एकदम दीवानी हुई पड़ी है।

लव ट्रैंगल ने मचा दिया बवाल

दरअसल, भोजपुरी फिल्म कलाकंद (kalakand Bhojpuri Film) का एक रोमांटिक गाना मिलाल भी चाहे ले (Milal bhi chahe le) इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। फैंस इस पर जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं। इसके लिरिक्स तरुण पांडेय (Tarun Pandey) ने लिखे हैं और सुगम सिंह (Sugam Singh) ने है। बात करें गाने की तो इस सॉन्ग के वीडियो में निरहुआ गाना गाते दिख रहे है वहीं फोन में निरहुआ को देख आम्रपाली और नीलम गिरी (Neelam Giri) प्यार में खोई हुई नजर आ रही हैं।

जमकर कमेंट कर रहे फैंस

यह भोजपुरी गाना World wide Record Bhojpuri नाम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इन स्टार्स के फैंस यूट्यूब पर बार -बार सर्च कर ये वीडियो देख रहे हैं और अपने प्यार की यादों में खोए जा रहे है। खबर लिखे जाने तक इसपर 36 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

First published on: Jul 04, 2023 05:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.