Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Bhojpuri: क्या आकांक्षा दुबे करने वाली हैं शादी? समर सिंह संग पोस्ट कर जताया प्यार

Akanksha post with Samar: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) और इंडस्ट्री के स्टार समर सिंह आजकल काफी लाइमलाइट में आने लगे हैं। प्रोफेशनल लाइफ में तो दोनों स्क्रीन शेयर करते ही हैं लेकिन अब पर्सनल जिंदगी में भी दोनों काफी साथ नजर आने लगे हैं। आकांक्षा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह आए […]

क्या आकांक्षा दुबे करने वाली हैं शादी? समर सिंह संग पोस्ट कर जताया प्यार
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने हाल ही में समर सिंह के साथ एक रोमांटिक पोस्ट किया है जिसमें वह समर के लिए अपना प्यार जताती नजर आ रही हैं।

Akanksha post with Samar: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) और इंडस्ट्री के स्टार समर सिंह आजकल काफी लाइमलाइट में आने लगे हैं। प्रोफेशनल लाइफ में तो दोनों स्क्रीन शेयर करते ही हैं लेकिन अब पर्सनल जिंदगी में भी दोनों काफी साथ नजर आने लगे हैं। आकांक्षा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी जिंदगी से जुड़े पोस्ट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इसी बीच हाल ही में आकांक्षा ने एक्टर और सिंगर समर सिंह (Samar Singh) के साथ एक प्यार भर पोस्ट किया है जिसको देख सभी उनकी शादी का अनुमान लगाने लगे हैं।

किस करते हुए दिया पोस

आकांक्षा दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समर के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें एक्टर समर के गाल पर किस करते हुए पोस देती नजर आ रही हैं। वैसे तो आकांक्षा ने समर के साथ पहले भी पोस्ट की हैं लेकिन उनकी इस तस्वीर ने सभी का ध्यान खींच लिया है। शेयर की गई पिक्चर में दोनों स्टार्स ने पिंक और व्हाइट रंगों के कंट्रास्ट के साथ अपना लुक पूरा किया है। सभी उनकी साथ में ये पोस्ट काफी पसंद कर रहे हैं।

और पढ़िए –Viral Video: सिर पर टोकनी रखकर नीलम गिरी ने लगाए ठुमके, मूव्स देख फैंस की बढ़ी धड़कनें

कैप्शन में जताया प्यार

आकांक्षा ने समर के साथ रोमांटिक पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है ‘आज मैं जो भी हूं आपकी वजह से हूं समर जी मुझे सब कुछ देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद’। उन्होंने इसके साथ रेड हार्ट और प्यार भरे इमोजी भी लगाए हैं । हालांकि एक्ट्रेस ने कैप्शन में ज्यादा कुछ नहीं लिखा लेकिन उन्होंने कम शब्दों में बहुत कुछ बया कर दिया है। उनकी डेटिंग की खबरें तो पहले से ही सामने आ रही थी अब इस पोस्ट के बाद सभी उनकी शादी का अनुमान भी लगाने लगे हैं। बता दें उनकी इस पोस्ट को खूब पसंद किया गया है। अबतक इसपर 78 हजार से भी ज्यादा लाइकस आ चुके हैं।

और पढ़िएYear Ender 2022: भोजपुरी इंडस्ट्री की इन हस्तियों का चुनौती भरा रहा ये साल,जानिए स्टार्स का हाल

समर और आकांक्षा की जोड़ी

एक्टर समर और आकांक्षा साथ में खूब जंचते हैं। आकांक्षा और समर को हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग ‘जान हमार लाखों में हीरा’ में देखा गया था। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है और अगर वह सही में शादी करने वाले हैं तो फैंस उनकी जोड़ी को असल जिंदगी में भी साथ देख पाएंगे। हालांकि अभी दोनों में से किसी ने भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की है।

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

First published on: Dec 20, 2022 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.