Chhath song: सोशल मीडिया पर छाया रितेश पांडे का नया छठ गीत ‘करेलु छठ बरतिया’, देखें वीडियो
Ritesh Pandey New Chhath song
Chhath song: भोजपुरी के मशहूर एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का एक नया छठ गीत धमाल मचा रखा है। रितेश पांडे के इस छठ गीत का टाइटल ‘करेलु छठ बरतिया’ (Karelu Chhath Baratiya) है। लोग इस गीत को खूब प्यार दे रहे हैं। गाने के वीडियो में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Dimple Singh) परफॉर्म कर रही हैं। इस गाने को सुनने और देखने के बाद आपका भी मन गदगद हो जाएगा। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुआ गाना
रितेश पांडे के भोजपुरी छठ गीत (Bhojpuri Chhath geet) ‘करेलु छठ बरतिया’ (Karelu Chhath Baratiya) के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि रितेश पांडे परदेशी होते हैं। वीडियो में महिलाओं को और एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Dimple Singh) छठ की तैयारी करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में काफी सुन्दर दिख रही हैं। इसके बाद रितेश पांडे छठ व्रत के बारे में एक्ट्रेस से सवाल करते हैं। इस बीच दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिलती है और वो जमकर नाचते-झूमते नजर आ रहे हैं। इस पर एक्ट्रेस भी छठ मइया की महिमा को सुनाती हैं। इनके वीडियो को करीब दो लाख व्यूज मिल चुके हैं और 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
ये भी देखें
‘करेलु छठ बरतिया’ के बारे में सबकुछ
आपको बता दें कि गाना ‘करेलु छठ बरतिया’ (Karelu Chhath Baratiya) को रितेश पांडे ने फिमेल सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। दोनों की आवाज में ये गाना काफी बेहतरीन लग रहा है और इसे लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने को मांजी मीत और के आर गौरव लिखे हैं। वहीं म्यूजिक धर्मेंद्र चंचल ने दिया है। गाने को डिंपल सिंह पर फिल्माया गया है। परिकल्पना छोटन पांडे की है। डायरेक्टर सोनू वर्मा हैं। कोरियोग्राफर सनी सोनकर हैं। इसके अलावा रितेश पांडे ने कई छठ गीत गाए हैं। उनके ‘छठ करे आवतानी’ जैसे गाने रिलीज हो चुके हैं। बहरहाल, एक्टर पिछले दिनों फिल्म ‘प्रजातंत्र’ (Prajatantra) को लेकर चर्चा में थे। इसमें उन्होंने एक्ट्रेस प्रियंका रेवरी (Priyanka Rewari) के साथ काम किया है।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.