Bhojpuri Romantic Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) की जोड़ी भोजपुरी दर्शकों की फेवरेट जोड़ी में से एक है। दोनों का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस गाने का टाइटल ‘छलकता हमरो जवनिया 2’ (Chhalakata Hamro Jawaniya 2) है, जिसमें खेसारी लाल और काजल को कभी चांदनी रात में, तो कभी सिनेमा हॉल में इश्क फरमाते हुए देखा जा सकता है।
और पढ़िए – Bhopuri: नीलम गिरी ने दिखाए कातिल मूव्स, फैंस हुए पानी-पानी
और पढ़िए – Akshara Singh: अक्षरा सिंह पर छाया बारिश का जादू, एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
बता दें कि ये गाना फिल्म ‘दीवानापन’ (DEEWANAPAN) का है। गाने में आप देख सकते हैं कि खेसारी लाल, काजल राघवानी के सपनों में खोए हुए हैं। बता दें कि इस गाने को Khesari Lal Yadav और Priyanka Singh ने एक साथ मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स Azad Singh ने लिखे और गाने को Rajnish Mishra ने संगीत से सजाया हैं। गाने को अब तक 14,101,437 बार देखा जा चुका है। ये गाना Yashi Films नाम के चैनल ने जारी किया है।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें