Bhojpuri Romantic Video: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का पुराना गाना हाल ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने का टाइटल ‘होठवा चूम ला’ (Hothwa Choom La) है, जिसमें खेसारी लाल और काजल को चांदनी रात में इश्क फरमाते हुए देखा जा सकता है।
और पढ़िए –देसी अंदाज में गाय को पुचकारती नजर आईं अक्षरा सिंह, सादगी से जीता फैंस का दिल
बता दें कि ये गाना फिल्म ‘सइयाँ अरब गईलें ना’ का है। गाने में आप देख सकते हैं कि काजल अपने प्यार खेसारी लाल को कह रही हैं कि वीडियो कॉल करके होठों को चूम लो। बता दें कि इस गाने को खेसारी लाल यादव और Priyanka Singh ने एक साथ मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स Azad Singh ने लिखे और गाने को Om Jha ने संगीत से सजाया हैं। गाने को अब तक 7,153,086 बार देखा जा चुका है। ये गाना Enterr10 Rangeela नाम के चैनल ने जारी किया है।
यहाँ पढ़िए – भोजपुरी से जुड़ी ख़बरें
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें