Tuesday, 7 January, 2025

---विज्ञापन---

Bhojpuri Song: खटिया से खटिया सटाकर आम्रपाली और निरहुआ को चढ़ा रोमांस, देखें वीडियो

Bhojpuri Romantic Video: भोजपुरी सिनेमा के पावर पैक्ड कपल में से एक निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) है, जिनकी जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ और आम्रपाली जब भी किसी फिल्म में साथ नजर आते हैं, तो तूफान आ जाता है। अब हाल ही में उनका एक गाना सोशल मीडिया […]

Bhojpuri Romantic Video: भोजपुरी सिनेमा के पावर पैक्ड कपल में से एक निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) है, जिनकी जोड़ी को स्क्रीन पर काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ और आम्रपाली जब भी किसी फिल्म में साथ नजर आते हैं, तो तूफान आ जाता है। अब हाल ही में उनका एक गाना सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहा है। इस गाने का टाइटल ‘खटिया से खटिया सटाईबा की ना’ (KHATIYA SE KHATIYA SATAIB KI NA) है।

 

और पढ़िए –आशीष वर्मा का गाना ‘भोले तेरी लीला’ छू रहा है फैंस का दिल

इस गाने को दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ और आम्रपाली खुले आसमान के नीचे जमकर रोमांस कर रहे हैं। दोनों को देख ऐसा लग रहा है कि उन पर प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है। बता दें कि इस गाने को निरहुआ और प्रिया सिंह ने गाया है। जबकि इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत राजेश-रजनीश ने दिया है। ‘खटिया से खटिया सटाईबा की ना’ गाने पर अब तक 13,463,881 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना T-Series Hamaar Bhojpuri नाम के चैनल ने अपलोड किया है।

 

यहाँ पढ़िए भोजपुरी से  जुड़ी  ख़बरें

 

Click Here –  News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Jul 25, 2022 08:00 PM