Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Aamrapali Dubey Pregnant: आम्रपाली दुबे प्रेग्नेंट? तस्वीर देख फैंस दंग

Aamrapali Dubey Pregnant: आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार हैं। एक्ट्रेस अपनी हर एक एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, फिर चाहें वो प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हो या पर्सनल। वहीं अब आम्रपाली की एक तस्वीर इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। पिक्चर में एक्ट्रेस को अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा […]

Aamrapali Dubey Pregnant: आम्रपाली दुबे प्रेग्नेंट? तस्वीर देख फैंस दंग
Aamrapali Dubey Pregnant: आम्रपाली दुबे प्रेग्नेंट? तस्वीर देख फैंस दंग

Aamrapali Dubey Pregnant: आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार हैं। एक्ट्रेस अपनी हर एक एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, फिर चाहें वो प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी हो या पर्सनल। वहीं अब आम्रपाली की एक तस्वीर इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। पिक्चर में एक्ट्रेस को अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा जा रहा है।

Aamrapali Dubey Pregnant?

आम्रपाली दुबे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा (Aamrapali Dubey Post) कर इंटरनेट जगत की हलचल बढ़ा दी है। इन फोटोज में एक्ट्रेस को ब्लैक कलर का अनारकली सूट पहन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट (Aamrapali Dubey Pregnant) करते देखा जा रहा है। आम्रपाली दुबे ने मांग में सिंदूर भी भरा हुआ है। साथ ही चेहरे पर स्माइल लिए शर्माती नजर आ रही हैं। आम्रपाली दुबे की इन फोटोज को देख फैंस दंग रह गए हैं। हालांकि, इसके पीछे की कहानी कुछ और ही है।

और पढ़िएBhojpuri: क्या आकांक्षा दुबे करने वाली हैं शादी? समर सिंह संग पोस्ट कर जताया प्यार

Aamrapali Dubey की फिल्म से जुड़ी है तस्वीर 

आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने पिक्चर्स को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है,’मेरी बहुत ही आशाजनक आगामी फिल्म में से एक को देखें “दाग… एगो लांछन” फर्स्ट लुक और ट्रेलर जल्द आ रहा है।’ इससे साफ हो रहा है कि आम्रपाली दुबे का ये पोस्ट उनकी अपकमिंग फिल्म से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर वो खुद और फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं।

ये भी पढ़ें: रिलीज होते ही छाया नेहा राज का नया गाना ‘Pardesiya Na Aile’, खुशी सिंह ने भी जीता दिल

Aamrapali Dubey के पोस्ट पर फैंस का कमेंट 

आम्रपाली दुबे के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते अरविंद अकेला कल्लू ने लिखा है,’लइकवा के नाम का रखई।’ वहीं एक फैन ने लिखा है,’मुझसे वेट नहीं हो रहा है ये मूवी देखने के लिए। अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर और जो बी उन लोगों को बोलिए कि जल्दी कम्पलीट करें फिल्म को।’ दूसरे ने लिखा है,’हम तो डर ही गए कि ये कब और कैसे हो गया।’ एक अन्य लिखते हैं,’बाबू होने वाला है क्या भाभी जी।’

यहाँ पढ़िए  भोजपुरी से  जुड़ी​​​​  ख़बरें

First published on: Jan 16, 2023 06:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.