Bigg Boss 18 Finale के ग्रैंड फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट पहुंचकर ईशा सिंह बेघर हो गई हैं। कलर्स फेस होने के वाबजूद भी ईशा सिंह इश शो से आउट हो गईं हैं। एक्ट्रेस वैसे तो ट्रॉफी जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इसके वाबजूद उनमें ऐसी 5 खामियां थीं। जिनके कारण वो न सिर्फ ट्रॉफी से हाथ धो बैठी हैं। तो चलिए जानते हैं ईशा सिंह की वो खामियां, जो उनके बेघर होने की वजह बन गईं।
1.वोटिंग ट्रेंड में लास्ट
शो में दर्शकों ने विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा और रजत दलाल को सबसे ज्यादा पसंद किया। इनकी पॉपुलैरिटी के सामने ईशा का खेल कमजोर साबित हुआ। उन्हें कम वोट्स मिले, जिससे वे एलिमिनेशन लिस्ट में सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बन गईं और आखिरकार घर से बेघर हो गईं हैं। लास्ट वोटिंग ट्रेंड में भी ईशा पांचवें नंबर आई थीं।
2. फेक दोस्ती का पर्दाफाश
ईशा ने शो में कई दोस्त बनाए, लेकिन जब भी उन्हें जरूरत पड़ी, उन्होंने अपने दोस्तों को छोड़ दिया। पहले एलिस कौशिक और बाद में विवियन डीसेना के साथ फोटो टास्क में उन्हें धोखा दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त अविनाश मिश्रा का भी साथ तब छोड़ दिया, जब उन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इस वजह से दर्शकों ने उन्हें गैर-वफादार और मौकापरस्त मानी गई हैं।
🚨 Bigg Boss 18 Grand FINALE Updates
First Eviction on the FINALE
Eisha Singh has been EVICTED at No. 6 position.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 19, 2025
3. प्यार का झूठा दिखावा
शो में ईशा और अविनाश मिश्रा की लव स्टोरी की खूब चर्चा हुई है। अविनाश ने कई बार अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन ईशा ने हमेशा गोलमोल जवाब देकर उन्हें उलझाए रखा। दर्शकों को यह महसूस हुआ कि ईशा केवल लव एंगल के सहारे शो में टिके रहने की कोशिश कर रही हैं। उनके लिए यह स्थिति तब और खराब हो गई, जब शो में शालीन भनोट के साथ उनका कनेक्शन सामने आया तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया। बिग बॉस के लास्ट में महा-ट्रोल वाले टास्क में ईशा ने अविनाश की फिलिंग्स को लेकर काफी ट्रोल किया था।
यह भी पढ़ें: कौन-कौन से कपल Bigg Boss के घर से बाहर भी रहे साथ, किसका प्यार निकला नकली?
4. फेक इमोशन्स
ईशा सिंह को शो में कई बार छोटी-छोटी बातों पर रोते हुए देखा गया। शुरुआत में दर्शकों को उनकी सेंसिटिव नेचर पसंद आई, लेकिन बाद में यही चीज उनके खिलाफ चली गई। बार-बार आंसू बहाने के कारण उन्हें फेक इमोशन्स दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। इससे उनकी इमेज पर बुरा असर पड़ा और उनका गेम कमजोर हो गया।
🚨Exclusive 🚨
BB Grand Finale Update !#EishaSingh has been Evicted from the #BiggBoss18 House!!She finished at the No.6 position!! pic.twitter.com/hN4shc6icJ
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 19, 2025
5. चालाकी और अच्छाई का पर्दाफाश
ईशा कई बार चालाकी और रणनीति अपनाकर गेम खेलती नजर आईं थी। लेकिन जब भी उन्होंने किसी को धोखा देने की कोशिश की, वह एक्सपोज हो गईं। सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। इससे उनकी इमेज काफी बिगड़ती गई और दर्शकों ने उनके प्रति एक नेगेटिव सेट कर दिया। उनकी चालाकी और झूठे रिश्ते आखिरकार उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गए।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Grand Finale में सलमान खान के साथ होंगे बॉलीवुड ये सितारे, देखें लिस्ट