PRIYANKA
बजरंगी भाईजान की मुन्नी बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली हर्षाली मल्होत्रा महज 7 साल की उम्र में फेमस हो गई थीं।
टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर भी बतौर चाइल्ड स्टार इंडस्ट्री में आई थीं और फुलवा सीरियल से उनको पहचान मिली थी।
आमिर खान की फिल्म धूम 3 में सिद्धार्थ निगम ने उनके बचपन का रोल निभाया था, वैसे सिद्धार्थ को अलादीन के रोल से घर-घर में पहचान मिली थी।
बालिका वधू फेम अविका गौर रातोंरात देशभर में पॉपुलर हो गई थीं, आज भी अविका को इसी किरदार से लोग जानते हैं।
दंगल गर्ल जायरा वसीम ने आज इंडस्ट्री छोड़ दी है, लेकिन छोटी उम्र में नाम कमाने वालों में जायरा का नाम भी शामिल है,जिन्होंने कम उम्र में 3 सुपरहिट फिल्में दी हैं।
अहसास चन्ना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपनी खास पहचान बनाई है और माई फ्रेंड गणेशा में आशु के रोल से उनको पॉपुलैरिटी मिली।
आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर में ईशान अवस्थी के रोल में चाइल्ड आर्टिस्ट दर्शील सफारी बहुत मशहूर हुए थे।