बचपन से जवानी तक कितने बदल गए Ibrahim Ali Khan,देखें तस्वीरें

PRIYANKA

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान 5 मार्च को अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।

इब्राहिम बर्थडे

बचपन से लेकर जवानी तक तस्वीरें के जरिए देखते हैं,इब्राहिम अली खान कितने बदल गए हैं।

तस्वीरों के जरिए स्टारकिड का सफर

इस फोटो में सैफ अली खान ने इब्राहिम को अपनी गोद में लिया है और साथ में सारा बैठी हैं।

बेबी बॉय इब्राहिम

सैफ अली खान को इब्राहिम को एक तरफ से गले लगाया हुआ है, जिसमें पापा-बेटे की बॉन्डिंग दिख रही है।

पापा-बेटे की बॉन्डिंग

सारा अली खान ने अपने छोटे भाई इब्राहिम के साथ कैमरे के लिए पोज देती दिख रही हैं, दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं।

सारा-इब्राहिम

इस फोटो में छोटे इब्राहिम हाथ में बल्ला पकड़े क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं।

क्रिकेट  खेलते इब्राहिम

यह फोटो किसी इवेंट की है, जिसमें सलमान खान को देखकर इब्राहिम मुंह बनाकर देख रहे हैं। 

सलमान संग मस्ती

तस्वीर में सैफ-अमृता के लाडले जीभ निकालते हुए क्यूट फेस बना रहे हैं। 

क्यूट इब्राहिम 

सफेद रंग की टी-शर्ट में 8-10 साल के इब्राहिम हंसते हुए एकदम अपने पापा जैसे लग रहे हैं।

हंसते हुए इब्राहिम

सैफ अली खान के साथ बड़े बाल में इब्राहिम की यह फोटो काफी वायरल हो चुकी है, हर कोई उनको अपने पापा की कॉपी बताता है।

पापा संग बड़े इब्राहिम

सैफ और करीना की शादी में छोटे से इब्राहिम फैमिली फोटो के लिए पोज दे रहे हैं।

सैफ-करीना की शादी

इब्राहिम अली खान आज एक हैंडसम हीरो बन गए हैं, उनकी जल्द डेब्यू फिल्म नादानियां आने वाली है।

हैंडसम हीरो बने इब्राहिम